Pathaan International Review: दुनियाभर में हो रही 'पठान' की तारीफ, Shah Rukh Khan के एक्शन को बताया 'ओवर-द-टॉप'
Pathaan International Review: यशराज बैनर तले बनी 'पठान' को देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फैंस और क्रिटिक्स की ओर से तारीफ मिल रही है.
Pathaan International Review: यशराज बैनर तले बनी ''पठान'' (Pathaan) को देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फैंस और क्रिटिक्स की ओर से तारीफ मिल रही है. फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की शानदार वापसी और बतौर एक्शन हीरो उनका डेब्यू दोनों ही फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
'पठान' ने कमाई को लेकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और अभी भी ये सिलसिला रुकता नहीं दिख रहा है. फिल्म को इंटरनेशनली भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ दिख रहा है. फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खूब पसंद किया जा रहा है.
मिले शानदार रिव्यू
इंटरनेशनली भी फिल्म को शानदार रिव्यू मिले हैं और फिल्म को जमकर तारीफें मिल रही हैं. द रैप के स्कॉट मेंडेलसन ने ट्वीट किया, "#PathaanMovie शानदार है. यह एक शानदार, उल्लासपूर्ण ओवर-द-टॉप एक्शन मेलोड्रामा है जो भारतीय एक्शन फिल्मों का अनुसरण करने वाले किसी भी व्यक्ति को वह सब कुछ प्रदान करता है जो वह चाहता है. यह थोड़ी लंबी है, लेकिन यह 'वॉर' से भी बेहतर. यह बहुत बढ़िया है.'' रिव्यू के एक अन्य भाग में कहा गया है कि 'पठान' 'सिनेमा में संभवतः सबसे मजेदार है जो आप वर्तमान में कर सकते हैं'.
द ग्लोब एंड मेल ने साजिश की आलोचना की, लेकिन साथ ही कहा, "पठान' किसी भी तरह से दोषरहित नहीं है. यह हॉलीवुड स्टाइल की एक्शन फिल्म को बॉलीवुड खेमे से मिलाने की कोशिश करती है. कभी-कभी यह काम करता है, और कभी-कभी स्क्रिप्ट बहुत सामान्य होती है. इसे और अधिक विवेकपूर्ण तरीके से संपादित भी किया जा सकता है.”
आज भी क्यों है शाहरुख ऑन टॉप
यूएई स्थित द नेशनल न्यूज ने शाहरुख की प्रशंसा की, और कहा, "57 साल की उम्र में और एक नए-नए फीजिक के साथ, उन्होंने हमें यह याद दिलाने में समय बर्बाद नहीं किया कि वह देश में सबसे प्रिय अभिनेताओं में से एक क्यों हैं.''
यहां बता दें कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया के साथ रिलीज़ किया गया था, और घरेलू स्तर पर दो दिनों में लगभग 120 करोड़ रुपये का संग्रह किया है.
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को मिली सक्सेस पर बोले दलेर मेंहदी, 'पीएम मोदी की वजह से झूम रहे हैं 'पठान''