Abhay Deol On Pathaan Controversy:  बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ पर रिलीज से पहले ही काफी विवाद हुआ है. सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म में कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए. इन सबके बीच पठान विवाद को लेकर लगातार सेलेब्स भी अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. अब एक्टर अभय देओल ने एक नए इंटरव्यू में बॉलीवुड में कैंसिल कल्चर ट्रेंड के बारे में बात की, जो पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री को प्रभावित कर रहा है. उन्होंने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पठान’ को लेकर हो रहे विवाद पर भी कमेंट किया. एक्टर ता ने कहा कि हंगामा 'अनइमेजिनेबल' नहीं है क्योंकि यह पहले भी हो चुका है.


पठान’ विवाद पर क्या बोले अभय देओल
10 जनवरी को पठान ट्रेलर रिलीज से पहले, अभय देओल से इस मामले पर कमेंट करने के लिए कहा गया था. उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, "यह कुछ ऐसा नहीं है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. अगर आप किसी चीज़ को मुद्दा बनाना चाहते हैं, तो आप इसे आसानी से कर सकते हैं. यह पॉसिबल है. बहुत से लोग पहले भी ऐसा कर चुके हैं. और आगे भी ऐसा होता रहेगा.”


25 जनवरी को रिलीज होगी पठान’
बता दें कि ‘पठान’ सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म है और ये 25 जनवरी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  यह फिल्म उस समय विवादों में आ गई थी जब इसका पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ और कई लोगों ने गाने दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी पर आपत्ति जताई.  कई राजनेताओं और हिंदू संगठनों ने भी आरोप लगाया कि फिल्म ने उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है.


बजरंग दल ने अहमदाबाद में ‘पठान’ के पोस्ट हटाए
हाल ही में अहमदाबाद के एक मॉल में बजरंग दल के ‘पठान’ के पोस्टर को  डेस्ट्रॉइ करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ग्रुप ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा था, “आज कर्णावती में बजरंगी ने गए #पठान को धो दिया. सनातन धर्म विरोधी @iamsrk और टुकडे गैंग @दीपिका पादुकोण फिल्म अब नहीं चलने देंगे. मल्टीप्लेक्स को दी चेतावनी, फिल्म रिलीज हुई तो #बजरंगदल (बजरंग दल) अपना तेवर दिखाएगा. बजरंग दल 'धर्म' के सम्मान में."


अभय देओल वर्क फ्रंट
वहीं अभय देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर’ में दिखाई देंगे. राजश्री देशपांडे स्टारर वेब सीरीज  सच्ची घटनाओं पर आधारित है और ये 13 जनवरी को रिलीज़ होगी।


 ये भी पढ़ें:-Tamannaah Bhatia ने गोवा में सेलिब्रेट किया था न्यू ईयर, एक्ट्रेस की तस्वीरें देख फैंस बोले- 'कहां है विजय वर्मा'