Nusrat Jahan Jahan On Pathaan Controversy: तृणमूल कांग्रेस नेता और बांगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर चल रहे विवाद पर बयान दिया है. एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि, "लोगों को हर चीज़ से दिक्कत है. उन्हें महिलाओं के हिजाब पहनने से दिक्कत है. उन्हें महिलाओं के बिकनी पहनने से दिक्कत है...''


पठान विवाद में कूदी नुसरत जहां
नुसरत जहां का बयान ऐसे समय आया है जब शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म फिल्म 'पठान' के एक गाने पर बवाल मचा हुआ है. पठाने के गाने 'बेशर्म रंग (Besharam Rang) में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के भगवा कलर की बिकिनी पहनने पर कुछ भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताई है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी #pathanboycott चल रहा है. इस बीच बहुत से सेलिब्रिटीज ने फिल्म को अपना समर्थन दिया है जिसमें नुसरत जहां भी शामिल हो गई हैं. 


फिल्म को दिया पूरा समर्थन
नुसरत जहां ने कहा, "यह किसी की विचारधारा के बारे में नहीं है. यह सत्ता में एक पार्टी के बारे में है जो लोगों के एक समूह में ऐसी तस्वीर बनाने की कोशिश कर रही है. इसलिए वे जो कुछ भी कर रहे हैं, वह आध्यात्मिक, धार्मिक कुछ नहीं बस सोची समझी साजिश है. इसलिए वे संस्कृति, बिकनी पहनने वाली महिलाओं के बारे में बात कर रहे हैं. "


वो हमारी जिंदगी को कंट्रोल करना चाहते हैं
एक्ट्रेस ने फिल्म का विरोध करने वालों के खिलाफ कहा कि, "उन्हें हर चीज़ से दिक्कत है. उन्हें महिलाओं के हिजाब पहनने से दिक्कत है. उन्हें महिलाओं के बिकनी पहनने से दिक्कत है. ये वो लोग हैं जो भारत की नई जमाने की महिलाओं को बता रहे हैं कि क्या पहनना है. वे हमें क्या पहनना है, क्या खाना है, हमें कैसे बात करनी चाहिए, हमें कैसे चलना चाहिए, हमें स्कूल में क्या सीखना चाहिए, हमें टीवी पर क्या देखना चाहिए, यह बताकर हमारी जिंदगी को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं...जिसे आजकल नया, विकसित भारत कहा जाता है, वो बहुत डरावना है. मुझे डर है कि आने वाले समय में ये हम सभी को कहां ले जाएगा."


यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण पर इतना बवाल क्यों? Priyanka Chopra, आलिया समेत ये एक्ट्रेसेस भी पहन चुकी हैं 'भगवा' बिकिनी, देखें तस्वीरें