Besharam Rang Song: 'पठान' का पहला गाना इस दिन होगा रिलीज, शाहरुख-दीपिका की दिखेगी जबरदस्त केमिस्ट्री
Pathaan Upcoming Song: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. मेकर्स फिल्म से जुड़ी अपडेट देते रहते हैं. अब फिल्म का पहला गाना रिलीज होने जा रहा है.
![Besharam Rang Song: 'पठान' का पहला गाना इस दिन होगा रिलीज, शाहरुख-दीपिका की दिखेगी जबरदस्त केमिस्ट्री Pathan first song Besharam Rang will be released on 12th December shah rukh khan deepika padukone Besharam Rang Song: 'पठान' का पहला गाना इस दिन होगा रिलीज, शाहरुख-दीपिका की दिखेगी जबरदस्त केमिस्ट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/a7a21fa2a549d732b37fd25743d3c1bc1670570992847398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pathaan Upcoming Song: प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra)और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand)पठान दर्शकों के लिए भारत का अब तक का सबसे बड़ा एक्शन तमाशा फिल्म लागे की पूरी कोशिश कर रहे हैं. यश राज फिल्म का शानदार एक्शन तमाशा फिल्म ''पठान'' में आदित्य चोपड़ा की एम्बिशन स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें देश के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan),दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)और जॉन अब्राहम शामिल हैं. एड्रेनालाइन पंपिंग, विजुअली एक्सट्रा ओडिनरी फिल्म शाहरुख खान को मारने के लाइसेंस के साथ बंदूकधारी जासूस के रूप में दिखाया गया है.
पठान फिल्म 25 जनवरी तीन भाषा होगी रिलीज
जैसा कि सिद्धार्थ (Siddharth)ने पहले ही खुलासा किया था, ''पठान'' फिल्म के प्रोड्यूसर इस एक्शन एंटरटेनर की कहानी को छुपा कर रखने की कोशिश कर रहे हैं और ट्रेलर रिलीज करने से पहले फिल्म के गाने रिलीज करने की स्ट्रेटेजी तैयार की और ''पठान'' का पहला गाना 12 दिसंबर को रिलीज होगा जिस गाने का नाम है ''बेशरम रंग'' (Besharam Rang).वहीं इस गाना में दीपिका पादुकोण अब तक के सबसे हॉट अवतार में दिखने वाली है, इसके साथ ही शाहरुख और दीपीका के बीच ऐसी केमिस्ट्री दिखाया गाएगा जिसे देख सांसे रुक जायेगी. वहीं ''पठान'' फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीनों भाषा में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
सिद्धार्थ ने कही ये बात
सिद्धार्थ (Siddharth)ने बताया है कि, “हां,ये सच है कि हमारी फिल्म का पहला गाना सोमवार को रिलीज किया जा रहा है. इसे ''बेशरम रंग" (Besharam Rang)बोलते है और यह हमारी जनरेशन के दो सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को उनके अभी तक के सबसे हॉट अवतार में पेश करेंगे”.
फैंस करें बेसब्री से इंतजार
जिसके बाद उन्होंने आगे कहा, "हमारे लिए, ये पूरा सीजन पार्टी एंथम है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और मुझे यकिन है कि, आने वाले कई सालों तक यह पार्टी एंथम बना रहेगा. इसलिए, मैं फैंस और ऑडियंस को बताना चाहता हूं कि, सोमवार की सुबह रिलीज होने वाले इस गाने का बेसब्री से इंतजार करें,अब इस गाने का इंतजार के लिए हर एक सेकंड अहम है."
शाहरुख और दीपिका की ऑनस्क्रीन जोड़ियो
शाहरुख (Shah Rukh)और दीपिका (Deepika) बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ी ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं, इनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ''ओम शांति ओम'', ''चेन्नई एक्सप्रेस'' और ''हैप्पी न्यू ईयर'' हैं. स्पेन में "बेशरम रंग'' के सेट से लीक हुई फोटो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इस ग्लैमरस जोड़ी ने मल्लोर्का में बेहद शानदार गाने की शूटिंग की जैसा कि एसआरके एट-पैक और दीपिका पादुकोण अपनी पूरी बिकिनी बॉडी दिखाते हुए देखा गया था,इसके बाद वे स्पेन में कैंडिज और जेरेज गए, जहाँ उन्होंने 27 मार्च को अपना शेड्यूल पूरा किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)