'पठान' नहीं लगी तो बंद होंगे सिनेमा हॉल! शाहरुख के फैंस ने इस देश की सरकार को दे दिया अल्टिमेटम
बांग्लादेश में फैंस का मानना है कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टारर इस फिल्म को बांग्लादेश में रिलीज किया जाना चाहिए. इस फिल्म ने दुनिया भर में जो सफलता और मुनाफ़ा हासिल किया है.
पठान इस वक्त हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल फिल्म बन गई है. यह कीर्तिमान महज 37 दिनों में पूरा हो गया है. शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने दुनियाभर में कमाई का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस फिल्म ने भारत में जितना बड़ा कारोबार किया है, उससे बॉलीवुड ने अपने पुराने गौरव को फिर से हासिल कर लिया है. फिल्म के प्रोड्यूसर और डिस्ट्रिब्यूटर काफी खुश हैं. मगर इस फिल्म के लिए दर्शक बांग्लादेश में तरस रहे हैं.
बांग्लादेश में फैंस का मानना है कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टारर इस फिल्म को बांग्लादेश में रिलीज किया जाना चाहिए. इस फिल्म ने दुनिया भर में जो सफलता और मुनाफ़ा हासिल किया है, उसमें बांग्लादेश सिनेमाहॉल के मालिक भी हिस्सेदार बनना चाहते हैं. फैंस के साथ-साथ बांग्लादेश के सिनेमाहाल मालिकों की डिमांड है कि "यदि आप 'पठान' नहीं दिखाएंगे, तो हॉल एक-एक करके बंद कर दिए जाएंगे!"
2014 से, बांग्लादेश में बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज़ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. शाहरुख की फिल्म इसी सख्ती की भेंट चढ़ गई है. कहा जा रहा था कि यह फिल्म फरवरी में रिलीज होगी, लेकिन इसकी रिलीज का पेंच अभी तक फंसा हुआ है.
कितना करना पड़ेगा इंतजार?
देखना होगा कि शाहरुख खान की फिल्म को रिलीज करने के लिए शेख हसीना सरकार अपने नियमों में बदलाव करती है या नहीं. या फिर फैंस पठान की रिलीज के लिए और इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, कई फैंस इस फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनका ये भी मानना है कि जो मजा फिल्म को पर्दे पर देखने का है, वो ओटीटी पर देखने का नहीं है.
यह भी पढ़ें- Sheezan Khan Bail: जेल से बाहर निकले शीजान खान तो फूट-फूटकर रो पड़ीं मां, 'अली बाबा' एक्टर का ऐसे किया वेलकम