नई दिल्ली: अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'पति पत्नी और वो' 6 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिलहाल तीनों कलाकार दिल्ली में फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. इस बीच कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे का एक बूमरैंग वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो तेजी से फैन्स के बीच लोकप्रिय हो रहा है. बूमरैंग वीडियो पर कुछ ही घंटों में लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए अनन्या पांडे ने कैप्शन में लिखा कि इसी तरह हम दिल्ली की ठंड में warm (गर्म) रहते हैं.


वीडियो में अनन्या काले रंग के स्वेटर और शूज में दिखाई दे रही हैं. वह इस वीडियो में बेहद खूबसूरत और बोल्ड लग रही हैं. साथ ही उनकी कातिलाना मुस्कुराहट फैन्स का दिल जीत रही है. वही कार्तिक काले रंग की पैंट, सफेद स्वेटर पहने दिख रहे हैं. वीडियो पर कमेंट कर फैन्स दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.


अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 6.6 मिलियन है. दिल्ली में फिल्म प्रमोशन के बाद तीनों मुंबई लौट आएंगे. इस फिल्म का इंतजार फैन्स भी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म 'पति पत्नी और वो' बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है.


 





'पति पत्नी और वो' को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भूमिकाओं में हैं. वहीं, राजेश शर्मा और अपारशक्ति खुराना भी फिल्म में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें:


हैदराबाद गैंगरेप पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा, 'ऐसी घटनाओं पर खौल उठता है मेरा खून' 


'जर्सी' में पंकज कपूर भी आएंगे नजर, फिल्म में बनेंगे शाहिद कपूर के मेंटर 


मिताली राज की बायोपिक को लेकर बोली तापसी, 'रोल के लिए क्रिकेट सीखना सबसे चैलेंजिंग'