बेहद दर्दनाक है 70 के दशक की इस एक्ट्रेस की कहानी, पहले पति की हो गई थी मौत, दूसरा करता था परेशान!
बॉलीवुड में विद्या ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया था लेकिन जिस फिल्म से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी वो ‘रजनीगंधा’ ही थी.
बात आज 70-80 के दशक की एक्ट्रेस रहीं विद्या सिन्हा (Vidya Sinha) की, जिन्हें आज भी लोग उनकी बेहतरीन फिल्मों एक लिए याद करते हैं. विद्या ना सिर्फ अपने फ़िल्मी करियर बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चाओं में रहीं थीं. विद्या ने अपने दौर की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था जिनमें छोटी सी बात (Chhoti Si Baat), पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh), रजनीगंधा (Rajnigandha)आदि शामिल हैं. आपको बता दें कि फिल्मों में सक्रिय होने से पहले विद्या एक चर्चित मॉडल रह चुकी थीं. यहीं नहीं ‘मिस बॉम्बे’ का टाइटल भी उनके नाम था. बॉलीवुड में विद्या ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया था लेकिन जिस फिल्म से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी वो ‘रजनीगंधा’ ही थी.
फिल्मों में विद्या के मेंटर चर्चित फिल्ममेकर बसु चटर्जी बताए जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड की इस चर्चित एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से अचनाक ही ब्रेक ले लिया था. बात यदि पर्सनल लाइफ की करें तो विद्या ने साल 1968 में अपने पड़ोसी वेंकटेश्ववरन अय्यर (Venkateshwaran Iyer) से शादी की थी. वेंकटेश्ववरन तमिल ब्राह्मण थे.
ख़बरों की मानें तो विद्या और वेंकटेश्ववरन की कोई औलाद नहीं थी ऐसे में इन्होंने 1989 में एक बेटी को गोद लिया था जिसका नाम जहान्वी है. बहरहाल, कहते हैं कि विद्या की लाइफ में मुसीबतों का दौर तब शुरू हुआ जब इनके पति वेंकटेश्ववरन का साल 1996 में निधन हो गया था.
पति के निधन के बाद विद्या बेटी को लेकर ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं और वहां उन्होंने नेताजी भीमराव सालुंके नाम के एक व्यक्ति से 2001 में शादी कर ली थी. हालांकि, शादी के कुछ समय बाद ही विद्या ने भीमराव पर मानसिक और शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे, जिसके बाद इनका तलाक हो गया था. आपको बता दें कि विद्या ने 2011 में फिल्मों में कमबैक भी किया था और वे फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में नज़र भी आई थीं. हालांकि, 2019 में फेंफड़ों और दिल की बीमारी के चलते 71 साल की उम्र में विद्या ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.