Pati Patni Aur Woh Movie Review: आज बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'पति पत्नी और वो' रिलीज हो गई है. ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा फिल्म है और साल 1978 में आई हिंदी फिल्म का रीमेक भी है. 1978 में आई इस फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म का निर्देशन बलदेव राज चोपड़ा ने किया था. अब इस फिल्म का रीमेक लेकर मुदस्सर अजीज लेकर आए हैं. फिल्म में रोमांस और कॉमेडी दोनों का ही भरपूर तड़का है. अगर आप भी इस वीकेंड कुछ लाइट देखने के मूड में हैं तो पहले यहां जानें इसे लेकर क्रिटिक्स की क्या राय है...
Scroll : फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है जो अपनी बेहद खूबसूरत पत्नी को छोड़कर किसी अन्य महिला के प्रेम में पड़ जाता है. फिर कहानी में झूठ फरेब की कहानी शुरू हो जाती है. फिल्म में कॉमेडी और डायलॉग्स अच्छे हैं. फिल्म में एक और जो बदलाव देखने को मिला है वो ये कि आदमी तो आदमी ही रहेगा, लेकिन अब हमारे समाज की महिलाएं पहले से जरा ज्यादा समझदार हो गई हैं.
Huffingtonpost: कार्तिक आर्यन इस फिल्म में एक बार फिर वैसे ही किरदार में नजर आ रहे हैं जैसा कि वो पहले से करते आ रहे हैं. उनके कैरेक्टर में मूछों के अलावा कुछ और नयापन नजर नहीं आ रहा है. वहीं, फिल्म के कई डायलॉग आपत्तिजनक भी हैं, जिनमें धर्म और जातिवाद को लेकर कमेंट किया गया है. इसके अलावा फिल्म में एक्टिंग सभी कलाकारों ने अच्छी की है.
Gulf News: फिल्म में एक बार फिर वही दिखाने की कोशिश की गई है जो हमारे समाज या फिल्मों में पहले भी दिखाया जाता रहा है. अक्सर ये कहा जाता है कि शादी के बाद बिगड़े हुए पुरुष भी सुधर जाते हैं, मानो शादी कोई रिश्ता नहीं नशामुक्ति केंद्र हो. फिल्म में सभी एक्टर्स ने एक्टिंग भले ही ठीक की हो, लेकिन कहानी में आपको कुछ नया देखने को नहीं मिलेगा.