Pawan Raj Malhotra On Wins National Award: हाल ही में नेशनल अवॉर्ड का ऐलान हुआ था. साउथ स्टार ऋषब शेट्टी इस दौरान बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजे गए थे. वहीं नेशनल अवॉर्ड में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर पवन राज मल्होत्रा ने भी अपना जलवा बिखेरा.
नेशनल अवॉर्ड जीतकर पवन राज मल्होत्रा बेहद खुश हैं. उन्हें दूसरी बार नेशनल अवॉर्ड हासिल हुआ है. हालांकि पवन को बॉलीवुड फिल्म नहीं बल्कि अपनी हरियाणवी फिल्म 'फौजा' के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया है. उन्हें बेस्ट एक्टर नहीं बल्कि बेस्ट सपोर्टिंग किरदार के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. लेकिन फिर भी पवन बेहद खुश हैं.
पवन बोले- एक और नेशनल अवॉर्ड आ जाएगा
पवन राज मल्होत्रा ने हाल ही में एबीपी न्यूज के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बेस्ट सपोर्टिंग किरदार के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है. एक्टर ने कहा कि, जितनी खुशी पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिलने पर हुई थी उतनी अब भी हुई. अब भी वैसी ही एक्साइटमेंट है. पवन ने आगे कहा कि, आगे एक और नेशनल अवॉर्ड आ जाएगा.
बहुत अच्छा लगता हैं जब पीठ थपथपाई जाती है
पवन राज मल्होत्रा से सवाल किया गया कि इस तरह के अवॉर्ड को करियर के लिहाज से आप कैसे देखते हैं? इस पर पवन ने कहा कि, बहुत बार ऐसा भी हुआ जब मेरे काम की तारीफ हुई लेकिन फिर बीच में लंबे-लंबे गैप भी हुए. कभी-कभी लगातार भी काम किया. लेकिन बहुत अच्छा लगता हैं कि आपकी पीठ थपथपाई जाती है.
ईश्वर की कृपा है
बता दें कि पवन को पहली बार नेशनल अवॉर्ड साल 1998 की फिल्म 'फकीर' के लिए मिला था. वहीं अब फिल्म 'फौजा' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. फौजा को टोटल तीन नेशनल अवॉर्ड दिए गए हैं. इस फिल्म ने बेस्ट लीरिक्स कैटेगरी में और बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया है. पवन राज ने नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर कहा कि ये ईश्वर की कृपा है.
यह भी पढ़ें: Stree 2 Box Office Collection Day 9: नहीं थम रहा 'स्त्री' का आतंक, नौवें दिन फिल्म ने बटोर लिए इतने करोड़