एक्टर पवन मल्होत्रा का जन्म 2 जुलाई 1958 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन किया था. पढ़ाई के बाद वे दिल्ली में ही थिएटर से जुड़ गए थे. थिएटर करते हुए ही उन्हें अपना पहला टीवी शो भी मिल गया था. उन्होंने साल 1986 में टीवी शो 'नुक्कड़' में शानदार काम किया था. इस शो में वह सईद के रोल में नजर आए थे. पवन ने कई टीवी शोज किए हैं, जिनमें ये जो है जिंदगी, मालाबार हिल्स, इंतजार जैसे शो शामिल हैं.


साल 1984 में ली थी बॉलीवुड में एंट्री


 पवन मल्होत्रा ने साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘अब आएगा मजा’ से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. इसके बाद फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया था. उन्होंने साल 1985 में 'खामोश' और 1989 में बाघ बहादुर जैसी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्मों से अपनी पहचान बनाई थी. बतौर एक्टर उन्होंने हर तरह का रोल निभाकर फैंस के दिलों में अलग जगह बनाई है.


'ग्रहण' में निभाई अहम भूमिका


हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म हॉटस्टार (Hotstar) पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘ग्रहण’ (Grahan Web Series)में उन्होंने शानदार एक्टिंग की है. हालांकि, रंजन चंदेल के निर्देशन में बनी इस सीरीज में उन्होंने बेहद कम डायलॉग्स बोले हैं लेकिन सीरीज में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. लेखक सत्य व्यास की किताब ‘चौरासी’ पर आधारित इस सीरीज से पवन मल्होत्रा एक बार फिर लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.


ये भी पढ़ें-


Delhi Belly के एक्टर इमरान खान ने आखिर क्यों छोड़ दी एक्टिंग? डायरेक्टर अभिनय देव ने किया खुलासा


हिंदी टीवी इंडस्ट्री में वापसी के लिए मुझे नागिन जैसे शो की जरूरत- सुधा चंद्रन