Bhojpuri Song: काजल राघवानी के हुस्न ने गिराई बिजलियां, चंद मिनटों में अटका पवन सिंह का दिल
Watch: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही गाना खबरों के बाजार में छाया हुआ है जिसमें पवन और काजल अपनी दमदार केमिस्ट्री से फैंस को अपने इशारों पर नचाते दिख रहे हैं.
![Bhojpuri Song: काजल राघवानी के हुस्न ने गिराई बिजलियां, चंद मिनटों में अटका पवन सिंह का दिल Pawan Singh and Kajal Raghavani hot video song going viral Bhojpuri Song: काजल राघवानी के हुस्न ने गिराई बिजलियां, चंद मिनटों में अटका पवन सिंह का दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/241449a10ad7f89135b2e32e18fe6405_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pawan Singh and Kajal Raghavani Bhojpuri Hot Video: पवन सिंह (Pawan Singh) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) भोजपुरी जगत के दो नामी चेहरे बनकर उभरे हैं. यूं तो ये दोनों ही सितारे अक्सर अपनी अलग अलग ऑनक्रीन जोड़ी जमाते दिखते हैं. लेकिन किसे मालूम था कि जब ये दो मेगास्टार एक साथ आएंगे तो गदर मचा देंगे. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही गाना खबरों के बाजार में छाया हुआ है जिसमें पवन और काजल अपनी दमदार केमिस्ट्री से फैंस को अपने इशारों पर नचाते दिख रहे हैं.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज हुआ ये गाना 6 साल पुराना है. इस गाने ने व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इस गाने पर 1 या 100 मिलियन व्यूज नहीं बल्कि 444 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. जी हां इस गाने को दर्शकों का ऐसा प्यार मिला है जिसका अंदाजा भी पवन सिंह ने लगाया नहीं होगा. इस गाने का टाइटल छलकता ह्मारो जवानियां रखा गया है.
1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. काजल और पवन सिंह की जोड़ी पूरे यूपी बिहार में हिट हो चुकी है. इस गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ काजल का रोमांस और दोनों का हाई वोल्टेज डांस काफी दमदार है. इस गाने में पवन सिंह के साथ प्रियंका ने सुर से सुर मिलाया है.
KK Death: केके से पहले हार्ट अटैक से गई इन सेलेब्स की जान, एक एक्टर की उम्र केवल 40 साल थी
KK से लेकर लता मंगेशकर तक, 2022 में इतने सिंगर्स छोड़ गए दुनिया, म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा जोर का झटका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)