'लॉलीपॉप लागे लू' के सिंगर पवन सिंह का हिंदी म्यूजिक में डेब्यू, ‘कमरिया हिला रही हैं’ पर लॉरेन गोटलिब करेंगी धमाल
'लॉलीपॉप लागे लू' से दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल करने वाले भोजपुरी गायक पवन सिंह 'कमरिया हिला रही है' से हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. गाने के वीडियो में पवन के साथ लॉरेन गॉटलिब नजर आएंगी.
!['लॉलीपॉप लागे लू' के सिंगर पवन सिंह का हिंदी म्यूजिक में डेब्यू, ‘कमरिया हिला रही हैं’ पर लॉरेन गोटलिब करेंगी धमाल pawan singh debut in hindi music lauren gottlibb to dance on this music video 'लॉलीपॉप लागे लू' के सिंगर पवन सिंह का हिंदी म्यूजिक में डेब्यू, ‘कमरिया हिला रही हैं’ पर लॉरेन गोटलिब करेंगी धमाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/21035400/pjimage-15.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'लॉलीपॉप लागे लू' से दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल करने वाले भोजपुरी गायक पवन सिंह 'कमरिया हिला रही है' से हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. जेजस्ट म्यूजिक के साथ बनाए गए इस गाने के वीडियो में पवन के साथ लॉरेन गॉटलिब नजर आएंगी. इस गाने को मुद्दसर खान ने कोरियोग्राफ किया है और पवन और पायल देव ने साथ मिलकर रिकॉर्ड किया है.
इस बारे में पवन ने कहा, "मुझे 'कमरिया हिला रही है' गाना गाने में बहुत मजा आया. मैं चाहता हूं कि मेरे प्रशंसक वही प्यार और समर्थन मेरे इस गाने को भी दें, जो उन्होंने मेरे सभी गानों को दिया है." यह गाना होली नंबर बनने वाला है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने स्टार हैं. वहीं बात करें लॉरेन गॉटलिब की तो वो एक अमेरिकी डांसर और अभिनेत्री हैं. लॉरेन इससे पहले फिल्म 'एबीसीडी' में भी दिखाई दे चुकी हैं. फैंस को अब पवन सिंह को लॉरेन के इस गाने के काफी बेसब्री से इंतजार है.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)