पवन सिंह के पहले हिंदी सॉन्ग 'कमरिया हिला रही है' को दो दिन में मिले इतने करोड़ व्यूज़
जेजस्ट म्यूजिक के साथ बनाए गए इस गाने के वीडियो में पवन के साथ लॉरेन गॉटलिब नजर आ रही हैं
![पवन सिंह के पहले हिंदी सॉन्ग 'कमरिया हिला रही है' को दो दिन में मिले इतने करोड़ व्यूज़ Pawan Singh first Hindi song Kamariya Hila Rahi Hai in two days, will be shocked to know पवन सिंह के पहले हिंदी सॉन्ग 'कमरिया हिला रही है' को दो दिन में मिले इतने करोड़ व्यूज़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/27144432/PAWAN-SINGH.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'लॉलीपॉप लागे लू' से दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल करने वाले भोजपुरी गायक पवन सिंह ने 'कमरिया हिला रही है' से हिंदी गाने में डेब्यू किया है. इस गाने को रिलीज हुए दो दिन ही हुए हैं और यूट्यूब पर मिलने वाले व्यूज़ की बात करें तो लोगों ने इस गाने को जमकर देखा है. अब तक इस गाने को 1 करोड़ 65 लाख बार देखा जा चुका है. जेजस्ट म्यूजिक के साथ बनाए गए इस गाने के वीडियो में पवन के साथ लॉरेन गॉटलिब नजर आ रही हैं. इस गाने को मुद्दसर खान ने कोरियोग्राफ किया है और पवन और पायल देव ने साथ मिलकर रिकॉर्ड किया है.
इस बारे में पवन ने कहा, "मुझे 'कमरिया हिला रही है' गाना गाने में बहुत मजा आया. मैं चाहता हूं कि मेरे प्रशंसक वही प्यार और समर्थन मेरे इस गाने को भी दें, जो उन्होंने मेरे सभी गानों को दिया है." यह गाना होली नंबर बनने वाला है.
आपको बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने स्टार हैं. वहीं बात करें लॉरेन गॉटलिब की तो वो एक अमेरिकी डांसर और अभिनेत्री हैं. लॉरेन इससे पहले फिल्म 'एबीसीडी' में भी दिखाई दे चुकी हैं. फैंस को अब पवन सिंह को लॉरेन के इस गाने के काफी बेसब्री से इंतजार है.
यहां देखें सॉन्ग
यहां पढ़ें
भोजपुरी स्टार मोनालिसा का खूबसूरत अंदाज हुआ वायरल, ब्लैक स्विमसूट में आईं नजर
जैकलीन फर्नांडिस के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे आसिम रियाज, रिहल्सल की तस्वीर वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)