नई दिल्ली : भोजपुरी फिल्मों के नामी गायक और अभिनेता पवन सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की.


खुद को पीएम मोदी का फैन बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. उनकी वजह से राजनीति में आया हूं. मैं राजनीति में विधायक या सांसद बनने नहीं आया हूं.

पवन सिंह भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाते हैं. उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘रंगली चुनरिया तोहरे नाम’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था. पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा को कई हिट फिल्में और गाने दे चुके हैं.

पिछले 20 सालों से ज्यादा वक्त से वे भोजपुरी गानों के जरिए अपना जलवा बिखेर रहे हैं. अपनी गायकी से अलग मुकाम हासिल करने वाले पवन सिंह का गाना ‘लगावेलू जब लिपिस्टिक’ पार्टी का थीम सॉन्ग है. ‘लगावेलू जब लिपिस्टिक’ के अलावा पवन सिंह ने 'छलकता हमरो जवनिया ऐ राजा', 'सानिया मिर्जा कट नथुनिया', 'दईया रे दईया', जैसे कई हिट गाने गाए हैं. आइए सुनते हैं पवन सिंह के कुछ हिट गाने...