भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपनी अदाकारी के दम पर सिर्फ यूपी बिहार नहीं बल्कि पूरे देश में पहचान बनाई है. पवन सिंह के फैंस उनके एक्शन अवतार और रोमांटिक अंदाज के दीवाने हैं, एक्टर की फिल्मों के सभी शोज अक्सर फुल जाते हैं. पवन सिंह की फिल्मों और म्यूजिक वीडियो को फैंस खूब एन्जॉय करते हैं. ऐसे में उनकी सुपरहिट फिल्म अगर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आ जाए तो पवन सिंह के फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है. जी हां...पवन सिंह की सुपरहिट फिल्म पवनपुत्र अब यूट्यूब पर रिलीज कर दी गई है. 


पवन सिंह फिल्म पवनपुत्र में धमाकेदार एक्शन करते दिख रहे हैं. भोजपुरी फिल्म में एक्शन के धमाकेदार तड़के के साथ दमदार डायलॉग्स का मसाला भी दर्शकों को भरपूर मिलेगा. बता दें भोजपुरी फिल्म पवनपुत्र वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज की गई है. फिल्म में पवन सिंह के कई अंदाज देखने को मिल रहे हैं, कभी तो एक्टर जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं तो कभी वह अपने दमदार डायलॉग्स के ड्रामा मसाला का तड़का लगाते हुए दिख रहे हैं. 



भोजपुरी फिल्म पवनपुत्र का निर्देशन फिरोज खान ने किया है. वहीं फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. लेखन का काम राकेश त्रिपाठी, संगीत का काम छोटे बाबा (बसही) ने किया है. फिल्म में पवन सिंह, मीर सरवर, प्रियंका पंडित, प्रियंका रेवड़ी, ऋतु पाडेंय समेत कई कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बता दें जब पवनपुत्र सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो फिल्म को लेकर दर्शकों में खूब दीवानगी देखने को मिली थी. यही कारण है अब फिल्म को यूट्यूब पर भी रिलीज किया गया है.  


बैकलेस टॉप में जुल्फें संवारती इस एक्ट्रेस को आपने पहचाना क्या ? अपने फैशन सेंस के लिए हैं मशहूर 


तलाक लेने के सालों बाद भी मलाइका अरोड़ा को नहीं भूल पाए अरबाज खान, कुछ यूं छलका था दर्द!