मुंबई: सनी लियोनी के फैंस के लिए खुशखबरी है. कुछ दिनों पहले ही सनी लियोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एलान किया था कि वो अपने एक फैन के साथ लॉस एंजेलिस में लंच करेंगी. लेकिन सनी के साथ लंच करने के लिए आपको चैरिटी बज ऑक्शन में सबसे ऊंची बोली लगानी पड़ेगी.


सनी लियोनी ने ये कदम द ल्यूकेमिया और लिम्फोमा सोसाइटी के लिए फंड इकट्ठा करने के मकसद से उठाया है. मिड-डे ने एक सूत्र के हवाले से कहा है कि सनी इस लंच के जरिए 25000 डॉलर यानी करीब 1 लाख 68 हजार रुपए इकट्ठा करना चाहती हैं.


सूत्र ने मिड-डे को बताया कि सनी सोशल वर्क को सपोर्ट करती हैं. इस प्लेटफॉर्म के जरिए वो 25 हजार डॉलर जमा करना चाहती हैं. इस चैरिटी इवेंट में फैन सनी के साथ दो घंटे बिता सकता है.”


सूत्र ने बताया कि सनी फिलहाल अपनी तमिल फिल्म 'विरामादेवी’ की शूटिंग में बिजी हैं. इसलिए इस इवेंट की फाइनल तारीख का फैसला होना अभी बाकी है. आपको बता दें कि इस इवेंट के लिए चैरिटी बज नाम की वेबसाइट पर बोली लगनी शुरू हो गई है जो कि 5 जून तक जारी रहेगी.