मुंबई: जाने-माने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण और रेप का इल्जाम लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने आज दोपहर मुंबई में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को आधिकारिक रूप से ज्वाइन कर लिया. इस मौके पर खु्द पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले भी मौजूद थे.


उल्लेखनीय है कि आरपीआई ज्वाइन करते ही रामदास आठवले ने पायल घोष को पार्टी के महिला प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद देने का भी एलान किया. इस मौके पर पायल घोष ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा, "रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने अनुराग कश्यप के मामले में मेरा बहुत साथ दिया. पार्टी दलितों, पिछड़ों और शोषितों की हमेशा से लड़ाई लड़ती रही है. ऐसे में मैंने इसलिए पार्टी ज्वाइन की है ताकि मैं भी समाज सेवा कर सकूं और यौन उत्पीड़न का शिकार होने वाली महिलाओं की मदद कर सकूं."


पायल ने कहा कि उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर उनके पिताजी के जरिए खुद रामदास आठवले ने दिया था और वे शुरुआत में किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने को लेकर झिझक रहीं थीं, मगर लोगों की सेवा करने के उनके इरादे ने उन्हें राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया. पायल ने कहा कि पार्टी में शामिल होने के उनके फैसले से अनुराग कश्यप के खिलाफ न्याय पाने की उनकी लड़ाई को और बल मिलेगा.


रामदास आठवले ने पायल घोष को पार्टी में शामिल करने के दौरान कहा कि आरपीई दलितों, पिछड़ों और हर किसी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने में यकीन करती है और ऐसे में पायल घोष को पार्टी में शामिल करने के फैसले से पार्टी को न सिर्फ एक नया चेहरा मिल गया है, बल्कि एक मजबूत इरादों वाली कार्यकर्ता भी मिल गयी है.


रामदास आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी पायल घोष के साथ हुए अन्याय के लिए लड़ रही है, जिसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र के गवर्नर और मुम्बई के तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ मुलाकात की, मगर इसके बावजूद अनुराग कश्यप को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.


पायल घोष ने बॉलीवुड से अपील की कि जब तक अनुराग कश्यप के खिलाफ उनके द्वारा लगाये गये रेप के इल्जामों की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी एक्टर और प्रोड्यूसर/डायरेक्टर को अनुराग के साथ काम नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, "मैंने सुना है कि अनुराग कश्यप नवंबर महीने से अमिताभ बच्चन के साथ काम करने जा रहे हैं. मुझे नहीं पता कि यह खबर सही है या नहीं, लेकिन अगर ऐसा है तो मैं उनसे गुजारिश करूंगी कि वे मामले की जांच पूरी होने तक इंतजार करें."


ये भी पढ़ें: 


पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए केंद्र बनाएगा नई संस्था, SC ने प्रस्ताव पर जताया संतोष 


CM उद्धव के 'गांजा खेत' वाले बयान पर कंगना का पलटवार, कहा- तुच्छ आदमी, आनी चाहिए शर्म