Payal Ghosh Post: अक्सर विवादों में बनी रहने वाली एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है. दरअसल कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना सुसाइड नोट शेयर किया था. जो अब काफी वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के इस नोट को देखकर हर कोई हैरान रह गया है.
पायल घोष ने शेयर किया सुसाइड नोट
पायल घोष ने ये सुसाइड नोट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘मैं पायल घोष हूं...अगर मैं सुसाइड करती हूं या मुझे हार्ट अटैक आता है तो इसके लिए वो लोग जिम्मेदार होंगे…’ पायल के इस नोट के बाद उनके फैंस काफी चिंतित नजर आ रहे हैं और कमेंट सेक्शन में पूछ रहे हैं कि, ‘क्या उसका नोट असली है और क्या वो ठीक है..’ इसके अलावा कुछ फैंस उन्हें डॉक्टरों से सलाह और मदद लेने के लिए भी कह रहे हैं.
तुनिषा शर्मा को लेकर कही थी ये बात
बता दें कि पायल ने टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की सुसाइड के बारे में बात करते हुए कहा था कि, ‘पता नहीं क्यों मेंटल हेल्थ को कम महत्व दिया जाता है.’ साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के इस कदम को दुर्भाग्यपूर्ण भी बताया था. एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि, ‘हमेशा सभी को ये मानकर शुरुआत करनी चाहिए कि आत्महत्या कभी भी एक विकल्प नहीं है.’
अनुराग कश्यप पर लगा चुकी हैं गंभीर आरोप
बता दें कि विवादों से पायल घोष का गहरा नाता है. एक्ट्रेस एक बार मीटू आरोपी साजिद खान के खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं. और इससे पहले उन्होंने निर्देशक अनुराग कश्यप पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. पायल ने इसके लिए भी एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘अनुराग कश्यप ने मेरा शोषण किया है. मैं आपसे विनती करती हूं कि उनसे खिलाफ कार्रवाई करें ताकि सभी को उनकी हकीकत पता चले.’
यह भी पढ़ें-