'अगर मैं साथ सोती तो अब तक 30 फिल्में कर चुकी होती'', Anurag Kashyap पर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस का नया खुलासा
Payal Ghosh Shocking Post: पायल घोष ने अपनी हालिया पोस्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने इस पोस्ट में अपनी 11वीं फिल्म के ऐलान के साथ इंडस्ट्री की पोल खोली है.
Payal Ghosh Shocking Post: एक्ट्रेस पायल घोष हिंदी और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम हैं. वो अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने 11वीं फिल्म का ऐलान किया है. इस खास मौके पर पायल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इंडस्ट्री में कॉस्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने इस पोस्ट में खुलासा किया कि ज्यादा फिल्में पाने के लिए 'आपको सोना होगा.' जिसके बाद से ही पायल चर्चाओं में आ गई हैं.
पायल घोष ने किया चौंकाने वाला पोस्ट
पायल घोष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी 11वीं फिल्म की घोषणा करते हुए इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर भी खुलासा किया. उन्होंने लिखा, "प्यार की आग के साथ: रेड, मैं अपनी 11वीं फिल्म पूरी करूंगी. अगर मैं सोती तो आज मैं 30वीं फिल्म पूरी कर लेती.'' पायल की इस पोस्ट के बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि पायल ने कॉस्टिंग काउच के लिए मना करने पर कई फिल्में गंवाई हैं. हालांकि ये पूरा माजरा क्या है ये समझने से पहले ही पायल ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया. पायल के इस पोस्ट के बाद कई लोग उन्हें क्रिटिसाइज कर रहे हैं तो कई पायल के सपोर्ट में हैं और उनसे इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं.
View this post on Instagram
अनुराग कश्यप पर लगा चुकी हैं गंभीर आरोप
पायल इससे पहले डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर भी गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के साथ जबरदस्ती करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद भी पायल खासी चर्चाओं में आ गई थीं. पायल सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं और अपन फैंस के साथ अपनी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: उम्र के साथ Amitabh Bachchan का कम उड़ने लगा है मजाक, बोले- 'अब लोग सोचते हैं वो आदमी 81 साल...'