मुंबई: 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह', 'शक्ति', 'स्लम डॉग मिलेनियर', 'पीपली लाइव', 'पान सिंह तोमर', 'जॉली एलेलबी' जैसी कई फिल्मों में भूमिकाएं निभाने वाले अभिनेता सीताराम पांचाल का आज सुबह उन्हीं के मीरा रोड (मुम्बई के पास) निवास में निधन हो गया. सीताराम पांचाल के 19 वर्षीय बेटे रिषभ ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बात करते हुए इस खबर की जानकारी दी.
सीताराम पांचाल 2014 से फेफड़े और गुर्दे के कैंसर से पीड़ित थे और शुरुआती जांच के बाद घर पर उनका आयुर्वेदिक तरीके से इलाज चल रहा था. बीमारी की वजह से वो कुछ सालों से फिल्मों में ठीक से काम नहीं कर पा रहे थे, जिसके चलते उन्हें होने वाली छोटी-मोटी आमदनी भी रुक गई थी. अपनी तंगहाली के चलते ही सीताराम पांचाल ने हाल ही में अपने इलाज के लिए मदद की गुहार एक फेसबुक पोस्ट के जरिए की थी.
'पीपली लाइव' में निर्देशित कर चुकी अनुषा रिजवी ने ही सबसे पहले सीताराम पांचाल की बीमारी और उनकी बदहाली की तरफ लोगों ध्यान खींचा था और अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उनके बैंक डिटेल्स देते हुए लोगों से आर्थिक मदद करने की अपील की थी.
उस वक्त अनुषा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में इस अभिनेता के चिंताजनक हालत पर बेहद अफसोस भी जताया था.
बता दें कि 54 साल के एनएसडी पास एक्टर सीताराम पांचाल ने शेखर कपूर की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित फिल्म 'बैंडिट क्वीन' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और पिछले दो दशक में कई फिल्मों में छोटे-बड़े रोल किए थे.
गौरतलब है कि 9 अगस्त यानी इसी बुधबार को सीताराम पांचाल और उमा पांचाल ने अपनी शादी के 25 साल पूरे किए थे, जिसकी एक तस्वीर भी उन्होंने फेसबुक पर शेयर की थी.