OSCAR 2019: भारतीय फिल्म 'पीरियड, एंड ऑफ सेंटेंस' को मिला नॉमिनेशन, रीयल पैडमैन ने किया है काम
मंगलवार को ऑस्कर के नॉमिनेशन की घोषणा की गई. इस घोषणा के मुताबिक, यह फिल्म डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट सबजेक्ट श्रेणी के शीर्ष पांच नामित फिल्मों में शामिल है. अन्य नामित फिल्मों में 'ब्लैक शीप', 'एंड गेम', 'लाइफबोट' और 'अ नाइट एट द गार्डन' शामिल हैं.
लॉस एंजेलिस: मासिक धर्म के कलंक के बारे में बनाई गई भारतीय पृष्ठभूमि की फिल्म 'पीरियड, एंड ऑफ सेंटेंस' को ऑस्कर के लिए नामित किया गया है. इस फिल्म में वास्तविक पैडमैन ने काम किया है.
मंगलवार को ऑस्कर के नॉमिनेशन की घोषणा की गई. इस घोषणा के मुताबिक, यह फिल्म डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट सबजेक्ट श्रेणी के शीर्ष पांच नामित फिल्मों में शामिल है. अन्य नामित फिल्मों में 'ब्लैक शीप', 'एंड गेम', 'लाइफबोट' और 'अ नाइट एट द गार्डन' शामिल हैं.
अजय देवगन ने बेटी न्यासा के बॉलीवुड में आने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
'पीरियड..' के कार्यकारी निर्माता गुनीत मोगा हैं और सहनिर्माता मोगा की कंपनी सिख्या एंटरटेनमेंट है. यह कंपनी 'द लंचबॉक्स' और 'मसान' जैसी फिल्मों को समर्थन दे चुकी है. इस उपलब्धि से उत्साहित मोगा ने कहा, "हमने इसे बनाया है..हमने जो सोचा था, यह उससे आगे की चीज है."
ICYMI: Congratulations to the Documentary Short nominees! #OscarNoms pic.twitter.com/fyE25U7GZa
— The Academy (@TheAcademy) January 22, 2019
यह फिल्म भारत में गहराई तक पैठे मासिक धर्म के कलंक के खिलाफ महिलाओं की लड़ाई के बारे में है और यह वास्तविक जीवन के 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनाथन के कार्य पर रोशनी डालती है.
कराची में मोटरसाइकिल पार्क करता दिखा सलमान खान का हमशक्ल, क्रेजी हुए फैंस, देखें Video
पुरस्कार विजेता ईरानी मूल के अमेरिकी फिल्मकार रायका जेहताबची द्वारा निर्देशित इस फिल्म का सृजन 'द पैड प्रोजेक्ट' नामक एक संस्था ने किया है. यह संस्था लॉस एंजेलिस के ओकवुड स्कूल के विद्यार्थियों के एक समूह और उनकी शिक्षिका मेलिसा बर्टन द्वारा स्थापित है.
26 मिनट की इस फिल्म में उत्तर भारत के हापुड़ की लड़कियों और महिलाओं तथा उनके गांव में लगाई गई एक पैड मशीन के साथ उनके अनुभवों को चित्रित किया गया है.