मुबई: मुगल सल्तनत के एक अहम अध्याय पर आधारित 'तख्त़' में रणबीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर के‌ अलावा फिल्म में भूमि पेडणेकर भी एक अहम रोल में नजर आएंगी.


'दम लगाके हईशा', 'शुभ मंगल सावधान' और टॉयलेट - एक प्रेमकथा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी भूमि 'तख्त' में काम करने को‌ लेकर काफी उत्साहित हैं. अपने इसी उत्साह और खुशी को भूमि ने एबीपी न्यूज़ के साथ साझा किया.


मुम्बई में एक फैशन ब्रांड के लॉन्च के मौके पर एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए 'तख्त़' का हिस्सा बनने को लेकर भूमि ने कहा, "मुझे लगा नहीं था कि इतना बड़ा मौका मुझे इतनी जल्दी मिल जाएगा. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मैं 'तख्त़़' का हिस्सा हूं." भूमि ने आगे कहा, "फिल्म 'तख़्त में जितने भी एक्टर्स हैं, मैं पर्सनली उन सबकी फैन हूं और बहुत मजा आएगा उन सबके साथ काम करके."


भूमि ने फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर की तारीफ करते हुए भूमि ने कहा, "करण एक बेहद प्रोलेफिक और बहुत ही ईमानदार फिल्ममेकर हैं, जो अपने विजन और फिल्म मेकिंग को पूरी तरह से एंडोर्स करते हैं, जिसे मैं बहुत मानती हूं. वो बहुत अच्छे इंसान भी हैं... बहुत ही एक्साइटेड और ऑनर्ड फील करती हूं कि मैं करण की फिल्म 'तख्त़' का हिस्सा बन पाई."


बाकी आम फिल्मों से हटकर 'तख्त़' जैसी पीरियड फिल्म में काम करने को लेकर किसी तरह का दवाब महसूस किए जाने के सवाल पर भूमि ने कहा, " हर फिल्म में प्रेशर होता है. अगर आप वो प्रेशर ना लें तो सारी फिल्में एक जैसी दिखेंगी. मेरी कोशिश यही होती है कि मैं हर फिल्म में कुछ अलग करूं. हर फिल्म में उतना ही प्रेशर लेती हूं ‌क्योंकि मैं कभी नहीं चाहती हूं कि मुझे लोग कहें कि मेरे काम में किसी तरह का कोई दोहराव है."





भूमि ने कहा, "अगर आप करण जैसे फिल्ममेकर के साथ काम कर रहे हो, तो आपकी बहुत सारी टेंशन ऑटोमेटिकली चली जाती है क्योंकि आपको पता है यू आर इन गुड हैंड्स." भूमि से जब करण जौहर द्वारा निर्देशित अपनी फेवरिट फिल्म के बारे में पूछा गया, तो भूमि ने कहा, "करण जौहर की मैं बचपन से फैन रही हूं और उनकी 'कुछ कुछ होता है' मेरी फेवरिट फिल्म है."