मुंबई में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. मुंबई की क्राइम ब्रांच ने करीब 20 साल से फरार एक अपराधी को पकड़ा है. इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि ये शख्स पिछले करीब 20 साल से फरार है और सलमान खान के एक घर की देखभाल कर रहा था.
सलमान खान के बंगले की देखभाल करने वाले इस शख्स की उम्र करीब 62 साल बताई जा रही है. जिसे 30 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स को तीन दशक पुराने चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है.एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
शहर पुलिस की अपराध शाखा की ‘यूनिट-4’ ने खान के गोराई स्थित बंगले से शक्ति सिद्देश्वर राणा को गिरफ्तार किया. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निनाद सावंत ने बताया कि राणा और कुछ अन्य लोग चोरी के मामले में कथित रूप में संलिप्त हैं और उन्हें 1990 में अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि राणा को जमानत पर रिहा किया गया था और तब से वह फरार था. अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. हाल में अपराध शाखा के अधिकारियों को सूचना मिली कि राणा पिछले 20 साल से गोराई बीच इलाके के एक मकान में रह रहा है.
जांच में पता चला कि राणा सलमान खान के बंगले की देखभाल का काम कर रहा है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच जारी है.