नई दिल्लीः मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने बुधवार को एक शख्स के खिलाफ पीछा करने और उन्हें धमकाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने एक 30 वर्षीय आदमी को गिरफ्तार कर लिया है. ये शख्स बिहार का रहने वाला है और खुद को प्रोफेसर बता रहा है.


पलक का पीछा करने वाले इस शख्स की पहचान राजेश शुक्ला के रूप में हुई है जो खुद को बिहार के सासाराम का रहने वाला बता रहा है. उसे मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से गिरफ्तार किया गया है और बताया जा रहा है कि वो दो हफ्ते पहले पलक से मिलने मुंबई आया था.


पलक मुच्छल ने अंबोली पुलिस स्टेशन पर ये शिकायत दर्ज कराई है और उसमें बताया कि उन्हें काफी समय से अज्ञात नंबर से फोन कॉल्स और मैसेजेस आ रहे थे. शुरुआत में कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वो पलक का बड़ा फैन है और उनसे मिलना चाहता है. पलक ने शालीनता से मना कर दिया पर उस शख्स ने लगातार कॉल करना जारी रखा और संदेश भेजता रहा. शुरुआती तौर पर सिंगर पलक ने उस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन इसके बाद जब उसे जवाब नहीं मिला तो उसने उन्हें धमकियां और गालियां देनी शुरू कर दीं.


उस आदमी ने पलक को कॉल करना जारी रखा और इसके बाद उसने ये भी कहा कि वो पलक का पता जानता है और अगर उन्होंने उससे मिलने से इंकार किया तो वो उनकी बिल्डिंग में आ जाएगा.


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति के खिलाफ पीछा करने के जुर्म में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (डी) और धमकाने के जुर्म में धारा 506 के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार राजेश शुक्ला ने कहा कि उसे पलक का नंबर एक फिल्म डायरेक्टरी से मिला था और उसमें अन्य बॉलीवुड सिलेब्रिटीज के भी नंबर मौजूद हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या राजेश ने और लोगों को भी डराने या धमकाने की कोशिश तो नहीं की थी.


आपको बता दें कि पलक मुच्छल 'प्रेम रतन धन पायो' के लीड गाने, 'माही द अनटोल्ड स्टोरी' के गाने 'कौन तुझे' और टॉयलेट एक प्रेम कथा के गाने 'गोरी तू लठ्ठमार' से काफी चर्चित हुई हैं.