फिल्म 'तानाजी' के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दर्ज, 19 दिसंबर को होगी सुनवाई, जानें क्या है मामला...
अभिनेता अजय देवगन, सैफ अली खान और अभिनेत्री काजोल स्टारर फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वारियर' रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है. अखिल भारतीय क्षत्रिय कोली राजपूत संघ ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाकर फिल्म पर आपत्ती दर्ज कराई है.
17वीं शताब्दी पर बन रही फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' मुख्य रूप से तानाजी मालसुरे की जिंदगी पर आधारित है. तानाजी मालसुरे मराठा सरदार और छत्रपति शिवाजी महाराज के करीबी मित्रों में एक थे. 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म पर अखिल भारतीय क्षत्रिय कोली राजपूत संघ ने आपत्ति जताई है. राजपूत संघ ने दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म को लेकर याचिका भी दर्ज करा दी है.
राजपूत संघ का आरोप है कि फिल्म में महान योद्धा तानाजी मालुसरे के असली वंश को नहीं दिखाया गया है. वहीं दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले पर 19 दिसंबर को सुनवाई करेगा. फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वारियर' अजय देवगन की 100वीं फिल्म है.
A petition has been filed in Delhi High Court regarding Ajay Devgan & Kajol starer upcoming movie 'Tanhaji-The Unsung Warrior.'Akhil Bhartiya Kshatriya Koli Rajput Sangh Delhi, has approached Court claiming that director of the film has concealed true lineage of Tanaji Malusare. pic.twitter.com/WdPgOv49yw
— ANI (@ANI) December 13, 2019
फिल्म में अभिनेता अजय देवगन, सैफ अली खान और अभिनेत्री काजोल मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी महाराज के मित्र तानाजी मालसुरे का किरदार निभा रहे हैं. वहीं रियल लाइफ में अजय देवगन की पत्नी काजोल फिल्म में तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार निभाएंगी. अभिनेता सैफ अली खान को फिल्म में विलन उदयभान राठौड़ के किरदार में देखा जा सकता है. इनके अलावा, फिल्म में जगपति बाबू और शरद केलकर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
Mardaani 2 Review: कैसी है Rani mukerji की फिल्म? क्यों आज के दिन से डरता है Bollywood?