Salman Khan in Phir Milenge: सलमान खान इंडस्ट्री के दिलदार एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने कई ऐसी फिल्में की हैं, जिनके लिए बहुत कम चार्ज किया. 2004 में आई फिल्म फिर मिलेंगे के लिए भी सलमान खान ने सिर्फ 1 रुपये चार्ज किया था. इस फिल्म में आखिर में सलमान खान के कैरेक्टर की मौत हो गई थी. फिल्म प्रोड्यूसर ने इस बारे में बात की है.


जब सलमान ने चार्ज किया 1 रुपये


प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि सलमान ने फिल्म फिर मिलेंगे में रोल करने के लिए बहुत बड़ा अमाउंट चार्ज नहीं किया था. उन्होंने कहा- 'सलमान खान ने फिल्म के लिए 1 रुपये चार्ज किया और क्लाईमैक्स में वो मर जाता है.' इसके बाद प्रोड्यूसर ने फिल्म फिर मिलेंगे की AIDS को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए तारीफ की. 


उन्होंने कहा- उस वक्त भी और अभी भी सबसे बड़ा यूथ आइकन बॉलीवुड में सलमान खान है. लेकिन सोचिए जब सलमान खान इंडिया के Rambo, सुपरस्टार थे उस वक्त उन्हें ऐसी फिल्म के लिए राजी करना जो AIDS के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म की कहानी में लीड एक्टर HIV पॉजिटिव हो जाता है और आखिर में मर जाता है. इस फिल्म को कई एक्टर्स ने मना कर दिया था और फिर बाद में सलमान खान इसके लिए राजी हुए थे. 






'सभी ने कर दिया था ऑफर रिजेक्ट'


प्रोड्यूसर ने कहा- बॉलीवुड में सभी ने इस रोल के लिए मना कर दिया था. उस दिन मैंने सलमान को कॉल किया. प्रोड्यूसर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- सलमान खान का दिल बहुत बड़ा है. फिर मिलेंगे भाई.


बता दें कि इस फिल्म को रेवती ने बनाया था. फिल्म में सलमान खान के अलावा शिल्पा शेट्टी और अभिषेक बच्चन थे. फिल्म हॉलीवुड की मूवी Philadelphia से इंस्पायर थी. 


अब सलमान फिल्म सिकंदर में काम कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Stree 2 Box Office Collection Day 27: ये 'स्त्री 2' नहीं थकने वाली, 27वें दिन भी की करोडों में कमाई, 'जवान' को मात देने से बस इतनी है दूर