Phone Bhoot Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर 'फोन भूत' को वीकेंड का मिला फायदा, रविवार को इतना किया कलेक्शन
Phone Bhoot Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 'फोन भूत' को वीकेंड का फायदा हुआ है. फिल्म की कमाई में रविवार को 35 फीसदी का उछाला दर्ज किया गया है.
![Phone Bhoot Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर 'फोन भूत' को वीकेंड का मिला फायदा, रविवार को इतना किया कलेक्शन Phone Bhoot Box Office Collection Day 3 Katrina Kaif Ishaan Khatter Siddhant Chaturvedi Phone Bhoot Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर 'फोन भूत' को वीकेंड का मिला फायदा, रविवार को इतना किया कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/04/16e9ce69f1393e172dd9b1f93812a45b1667554162308396_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Phone Bhoot Box Office Collection Day 3: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) को ओपनिंग डे से ही ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वीकेंड का भी फिल्म को काफी बेनिफिट मिला है और कमाई के मामले में जबरदस्त उछाल हुआ है. शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर ‘फोन भूत’ का कलेक्शन अच्छा रहा. हालांकि ‘मिली’ और ‘डबल एक्सएल’ को वीकेंड का भी फायदा नहीं मिला.
‘फोन भूत’ की तीसरे दिन की कितनी रही कमाई
कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर फोन भूत ने कमाई के मामले में दूसरे दिन 35% की छलांग लगाई. फोन भूत के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वही दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ कमाए. जबकि लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले रविवार को लगभग 3.05 करोड़ रुपये की कमाई की है.
View this post on Instagram
‘फोन भूत’ कलेक्शन
- पहला दिन - 2.05 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन -2.75 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन-3.05 करोड़ रुपये
- कुल कलेक्शन- 7.85 करोड़ रुपये
View this post on Instagram
फिल्म में ‘भूत’ बनकर कैटरीना कैफ ने लोगों को हंसाया
फिल्म 'फोन भूत' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कैटरीना एक भूतनी के किरदार में हैं, जबकि ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी वो लोग हैं जो भूत पकड़ने के मिशन पर हैं. फिल्म को गुरमीत ने डायरेक्ट किया है और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसे निर्मित किया गया है. बता दें कि मेकर्स ने फिल्म को देशभर में करीब 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है. जबकि विदेशों में फिल्म को 500 स्क्रीन्स पर जारी किया गया था.बता दें कि 'फोन भूत' के साथ 4 नवंबर को फिल्म ‘मिली’ और ‘डबल एक्सएल’ भी रिलीज हुई हैं. इन दोनों ही फिल्मों को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Jhalak Dikhhla Jaa 10: शो में लगा डबल झटका, अमृता खानविलकर और पारस कलनावत की हुई छुट्टी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)