Phone Bhoot Box Office Collection: कैटरीना कैफ की हॉरर कॉमेडी 'फोन भूत' की कमाई का ग्राफ गिरा, पांचवें दिन सिर्फ इतना किया कलेक्शन
Phone Bhoot Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर ‘फोन भूत’ के कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार को भी फिल्म की कमाई को झटका लगा है और लागत वसूल करना भी मुश्किल लग रहा है.
Phone Bhoot Box Office Collection Day 5: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), ईशान खट्टर (Ishaan Khattar), और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chatrurvedi) स्टारर हॉरर कॉमेडी 'फोन भूत' पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई थी. इसी के साथ जाह्नवी कपूर स्टारर ‘मिली’ और ‘डबल एक्सएल’ भी रिलीज हुई थी. तीनों रिलीज में कैटरीना की फिल्म कलेक्शन के मामले में आगे हैं. हालांकि 'फोन भूत' भी उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं कर पाई है. चलिए जानते हैं पांचवें दिन मंगलवार को 'फोन भूत' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा है.
'फोन भूत' ने पांचवें दिन कितनी कमाई की?
गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फोन भूत' ने पहले दिन 2.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने पहले शनिवार को 35% की छलांग लगाई और इसी के साथ दूसरे दिन 2.75 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म ने रविवार को 3.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं ‘फोन भूत’ की कमाई को सोमवार को झटका लगा और इसमें लगभग 50% की गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ फिल्म ने चौथे दिन 1.45 करोड़ रुपये की कमाई की. अर्ली ट्रेंड के मुताबिक फिल्म ने मंगलवार यानी पांचवें दिन करीब 1-1.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसका मतलब है कि कुल कलेक्शन लगभग 10 से 10.69 करोड़ रुपये हो गया है.
‘फोन भूत’ कलेक्शन
- पहला दिन - 2.05 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन -2.75 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन-3.05 करोड़ रुपये
- चौथा दिन- 1.45 करोड़ रुपये
- पांचवा दिन-1-1.50 करोड़ रुपये
- कुल कलेक्शन- 10-10.69 करोड़ रुपये
‘फोन भूत’ में कैटरीना कैफ ‘भूत’ बनकर हंसा रही हैं
बता दें कि ‘फोन भूत’ 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से कैटरीना कैफ ने एक लंबे ब्रेक के बाद वापसी की है. ‘फोन भूत’ को गुरमीत ने डायरेक्ट किया है और इसे देशभर में 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था और विदेश में फिल्म को 500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था. फिल्म 'फोन भूत' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कैटरीना एक भूतनी के किरदार में हैं, जबकि ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी वो लोग हैं जो भूत पकड़ने के मिशन पर हैं.
ये भी पढ़ें:-Shoaib Malik से तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा ने लिखा ये पोस्ट, सोशल मीडिया पर मचा है हंगामा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)