मुंबई: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘फोटोग्राफ’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन एक फोटोग्राफर की भूमिका में हैं. जब से फिल्म की तस्वीरें सामने आई थीं, तभी से लोगों को इस फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार था. ‘फोटोग्राफ’ के निर्देशन और लेखन का काम रितेश बत्रा ने किया है.


ट्रेलर में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्री की कैमिस्ट्री काफी अच्छी है. फिल्म में नवाज़ के किरदार का नाम रफी है और वो एक स्ट्रगलिंग फोटोग्राफर की भूमिका में हैं. ट्रेलर के मुताबिक रफी की दादी उनके लिए लड़की ढूंढ रही है. इसी बीच रफी की मुलाकात सान्या मल्होत्रा से होती है, जिन्हें वो अपनी मोहब्बत नूरी बनाकार अपनी दादी से मिलवाते हैं. और फिर धीरे धीरे दोनों के बीच करीबियां बढ़ने लगती हैं.





नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्री की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर साथ नज़र आने वाली है. ट्रेलर में दोनों का अभिनय भी शानदार है. ‘दंगल’ और ‘पटाखा’ में तेज़ तर्रार लड़की का किरदार निभाने वाली सान्या इस फिल्म में काफी नाज़ुक सी लग रही हैं. उनके बोलने का लहजा भी काफी अलग है. नवाज़ुद्दीन का अभिनय भी काफी दमदार लग रहा है.


इस फिल्म को सुडान फिल्म फेस्टिवल और बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में काफी तारीफें मिली हैं. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्री के अलावा फिल्म में विजय राज और जिम सार्भ भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...