एक्सप्लोरर
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की इंगेजमेंट पार्टी में SRK से लेकर आलिया तक पहुंचे ये स्टार्स
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की आज इंगेजमेंट पार्टी रखी गई. इस इंगेजमेंट पार्टी में कई बॉलीवुड स्टार्स होने वाले दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे. ये पार्टी मुंबई में रख गई.

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की आज इंगेजमेंट पार्टी रखी गई. इस इंगेजमेंट पार्टी में कई बॉलीवुड स्टार्स होने वाले दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे. ये पार्टी मुंबई में रख गई. इस दौरान शाहरुख खान पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे. वहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस पार्टी में अलग-अलग पहुंचे थे. इसके अलावा अयान मुखर्जी, करण जौहर, सचिन तेंदुलकर जैसे कई सितारों ने शिरकत की .
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं, जिनमें आकाश सबसे बड़े हैं. आकाश अंबानी और उनकी बहन ईशा जुड़वां हैं. वहीं श्लोका की बात करें तो वो हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं. श्लोका ने अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में मानवशास्त्र से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स में कानून से मास्टर डिग्री ली है. श्लोका रोजी ब्लू फाउंडेशन सामाजिक और पर्यावरण के क्षेत्र में काम करती हैं. आकाश और श्लोका बचपन के दोस्त हैं. साथ ही दोनों ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है.
यहां देखें मेहमानों की तस्वीरें
अपनी प्री-इंगेजमेंट पार्टी में आकाश अंबानी परिवार के साथ अपने होने वाली मंगेतर श्लोका मेहता को रिसीव करने पहुंचे. इस दौरान मुकेश अंबानी और बहन ईशा अंबानी भी उनके साथ नजर आईं.
इस पार्टी में शाहरुख खान पत्नि गौरी के साथ पहुंचे और दोनों साथ में पोज देते भी नजर आए.
इसके अलावा इस ग्रैंड पार्टी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी पहुंची लेकिन इस बार ये लव बर्ड्स एक दूसरे से जरा दूरी बनाए हुए नजर आए. दोनों अलग- अलग ही इस पार्टी में पहुंचे. जहां रणबीर कपूर ने फ्रेंड अयान मुखर्जी के साथ पहुंचे तो वहीं आलिया अकेली ही नजर आईं. इस पार्टी में आलिया सफेद और गुलाबी रंग की बेहद खूबसूरत साड़ी पहने नजर आईं.
इसके अलावा करण जौहर और सचिन तेंदुलकर भी इस पार्टी में शिरकत करने पहुंचे.






हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
