बॉलीवुड और टॉलीवुड एक्ट्रेस पिया बाजपेयी के भाई का निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. सही वक्त पर वेंटीलेटर सपोर्ट नहीं मिल पाया. वह उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. एक्ट्रेस ने अपने भाई के वेंटिलेटर सपोर्ट के लिए ट्विटर के जरिए मदद की गुहार भी लगाई थी, लेकिन उनकी ये गुहार भी काम नहीं आई.
पिया बाजपेयी ने आज सुबह अपने भाई की हेल्थ के बारे में जानकारी दी थी और बताया था कि वह उनके लिए वेंटिलेटर सपोर्ट का इंतेजाम करने में लगी थी. लेकिन वह अपने भाई के लिए वेंटिलेटर सपोर्ट का इंतेजाम नहीं कर पाई. उन्होंने ट्विटर पर अपने भाई के निधन की जानकारी दी. पिया ने ट्वीट कर लिखा,"मेरा भाई अब नहीं रहा."
यहां देखिए पिया बाजपेयी का ट्वीट-
भाई के निधन की जानकारी देने से दो घंटे पहले उन्होंने ट्विट कर उनके वेंटिलेटर सपोर्ट के लिए मदद की गुहार लगाई थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा था," मुझे उत्तर प्रदेश के जिला फर्रूखाबाद के कायमगंज ब्लॉक में बहुत जल्दी मदद की जरूरत है.. एक वेंटिलेटर बेड चाहिए... मेरे भाई मर रहा है... इसके बारे में कोई जानकारी देकर मदद करे..."
पिया बाजपेयी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा,"अगर आपको पता चले तो कृप्या कॉल करे... हम लोग पहले ही से टूट गए हैं."
यहां देखिए पिया बाजपेयी का ट्वीट-
साल 2008 में शुरू किया था फिल्मी करियर
पिया बाजपेयी ने साल 2008 में तमिल फिल्म 'पोई सोल्ला पोरोम' से अपने सिनेमा सफर की शुरुआत की. युवा अभिनेत्री ने अजित की 'एगन और जिवा की 'को' में अपने किरदार से पॉपुलरैटी हासिल की. पिया ने तेलुगु, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में फिल्में की हैं. पिया बाजपेई को आखिरी बार साल 2018 में तमिल-मलयालम द्विभाषी 'अभियुम अनुवुम' में बड़े पर्दे पर देखा गया था. जिसे विजयलक्ष्मी ने डायरेक्ट किया था.
ये भी पढ़ें-
बिग बॉस फेम निक्की तंबोली के भाई का कोरोना से निधन, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल नोट