अपने शो पिंच के पहले सीजन की अपार सफलता के बाद अरबाज खान इसके दूसरे सीजन के साथ जल्द वापसी करने जा रहे हैं. शो के पहले एपिसोड में अरबाज के भाई और मेगास्टार सलमान खान गेस्ट के रूप में नजर आने वाले हैं. शो का प्रोमो हाल ही में सामने आया है जिसमें अरबाज को ये कहते हुए देखा जाता हैं कि उनके और सलमान के बीच उम्र का अंतर दो साल है, जिस पर सलमान ने उन्हें टोकते हुए कहते हैं कि, दो साल नहीं, डेढ़ साल है. इसके साथ ही
अरबाज बहुत गालियां देता है – सलमान खान
शो में अरबाज खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बोलते हुए, सलमान ने कहा, हम दोनो के बीच में गालियां बहुत चलती हैं और सबसे ज्यादा गाली अरबाज ही देता है. वहीं सलमान ने शो में सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर कहा कि, लोग सोशल मीडिया पर हैं, लोग हमेशा कहते हैं- ये क्या कर रहा है, वो क्या कर रहा है, लेकिन पहले थोड़ा सा अपने अंदर भी झांक लो कि आप क्या कर रहे हैं, क्यों कर रहे हो. उन्होंने कहा कि, मैंने कई बार देखा है कि लोग कमेंट करते वक्त सारी हदें पार कर लेते हैं.
इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है, जिन्होंने बैंड बाजा बारात, लेडीज वर्सेज रिकी बहल, शुद्ध देसी रोमांस और फैन जैसी फिल्में बनाई हैं. इस फिल्म में इमरान हाशमी भी नजर आने वाले हैं. बता दें कि सलमान आखिरी बार फिल्म राधे में नजर आए थे जोकि जी5 पर रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें-
Samantha Akkineni का थ्रोबैक वीडियो आया सामने, गाना गाते दिख रहीं एक्ट्रेस