एक्सप्लोरर
Advertisement
'पिंक' की रिलीज को दो साल पूरे होने पर तापसी हुईं इमोशनल, कहा- इसका हिस्सा बनना सम्मान की बात
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा कि 'पिंक' में न केवल उनके अभिनय को सराहा गया बल्कि इससे उन्हें निर्देशन की भी समझ मिली.
नई दिल्ली: अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा कि 'पिंक' में न केवल उनके अभिनय को सराहा गया बल्कि इससे उन्हें निर्देशन की भी समझ मिली. तापसी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "पिंक को रिलीज हुए दो साल हो गए हैं. इस फिल्म में न सिर्फ मेरे अभिनय की तारीफ हुई बल्कि निर्देशन की समझ भी मिली. तब से लेकर अभ तक का सफर शानदार रहा है. पिंक का हिस्सा बनना सम्मान की बात है."
तापसी ने कहा कि उनका लक्ष्य अपनी पीढ़ी की सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक बनना है. उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म ‘पिंक’ के बाद मैं किसी फिल्म को ना नहीं कह सकी. मुझे अपने फैसले पर जरा भी पछतावा नहीं है. मैंने गलतियां भी कीं, लेकिन इन फिल्मों ने मुझे खुद को उभारने में मदद की. ‘पिंक’ के बाद मेरे पास ऐसी कोई फिल्म नहीं है जिसे मैं अपनी फिल्मोग्राफी से चुन सकूं और कहूं कि ‘अगर मैंने यह फिल्म नहीं की होती तो बेहतर होता’.’’ अनिरुद्ध चौधरी द्वारा निर्देशित 'पिंक' की रिलीज को दो साल पूरे हो गए हैं. फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला था. तापसी फिलहाल 'बदला' की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके साथ पिंक के उनके सह-कलाकार अमिताभ बच्चन होंगे. इसके निर्देशक सुजॉय घोष हैं.2 years of #Pink ! The movie that not just gave me an audience but a sense of direction. What a journey it has been since then ! #Grateful Proud to be the #PinkGirl @ShoojitSircar @writish @ronnielahiri @aniruddhatony @SrBachchan @IamKirtiKulhari @AndreaTariang @Imangadbedi pic.twitter.com/2E5PFUSQrO
— taapsee pannu (@taapsee) September 16, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
तमिल सिनेमा
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion