नई दिल्ली: अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा कि 'पिंक' में न केवल उनके अभिनय को सराहा गया बल्कि इससे उन्हें निर्देशन की भी समझ मिली. तापसी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "पिंक को रिलीज हुए दो साल हो गए हैं. इस फिल्म में न सिर्फ मेरे अभिनय की तारीफ हुई बल्कि निर्देशन की समझ भी मिली. तब से लेकर अभ तक का सफर शानदार रहा है. पिंक का हिस्सा बनना सम्मान की बात है."



तापसी ने कहा कि उनका लक्ष्य अपनी पीढ़ी की सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक बनना है. उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म ‘पिंक’ के बाद मैं किसी फिल्म को ना नहीं कह सकी. मुझे अपने फैसले पर जरा भी पछतावा नहीं है. मैंने गलतियां भी कीं, लेकिन इन फिल्मों ने मुझे खुद को उभारने में मदद की. ‘पिंक’ के बाद मेरे पास ऐसी कोई फिल्म नहीं है जिसे मैं अपनी फिल्मोग्राफी से चुन सकूं और कहूं कि ‘अगर मैंने यह फिल्म नहीं की होती तो बेहतर होता’.’’

अनिरुद्ध चौधरी द्वारा निर्देशित 'पिंक' की रिलीज को दो साल पूरे हो गए हैं. फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला था. तापसी फिलहाल 'बदला' की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके साथ पिंक के उनके सह-कलाकार अमिताभ बच्चन होंगे. इसके निर्देशक सुजॉय घोष हैं.