Pinky Beauty Parlour का ट्रेलर आउट...हंसी से लोटपोट कर बड़ा मैसेज देती है फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
Pinky Beauty Parlour Trailer: ‘पिंकी ब्यूटी पॉर्लर’ उन फिल्मों में से एक है, जो समाज में होने वाले रंग भेदभाव को लेकर बड़े हल्के-फुल्के ढंग से दिखाकर एक बड़ा मैसेज दे रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है.
Pinky Beauty Parlour Trailer Out: निर्देशक अक्षय सिंह फिल्म ‘पिंकी ब्यूटी पार्लर’ (Pinky Beauty Parlour) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ये फिल्म समाज में फैले रंगभेद पर आधारित है. जिसमें सुलगना पाणिग्रही (Sulgana Panigrahi), खुशबू गुप्ता (Khushboo Gupta) और अक्षय सिंह (Akshay Singh) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. ट्रेलर को देखकर दर्शक फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं और उसका रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रंगभेदभाव के मुद्दे पर बनी है फिल्म
बात करें फिल्म की कहानी की तो इसमें समाज में किए जाने वाले रंगभेद पर बनाया गया है. ये दो बहने पिंकी और बुलबुल की कहानी है. जो बनारस में एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. वहीं फिल्म में असली रोमांच तब शुरू होता है जब इसमें एक मर्डर हो जाता है. जिसके बाद पुलिस केस की जांच करती हैं. जिसमें पार्लर से जुड़े कई राज सामने आते हैं. फिल्म में गंभीर मुद्दे को बहुत ही लाइट वे में दिखाने की कोशिश की गई है. जिससे लोगों को मैसेज भी मिलता है और उनका मनोरंजन भी हो जाएगा. ट्रेलर को रिलीज करते हुए लिखा गया, ‘कृपया अभी ट्रेलर का आनंद लें…और विनम्र अनुरोध है कि इसे आप अपने इंस्टाग्राम, एफबी, ट्विटर पर पोस्ट भी करें..14 अप्रैल को परिवार के साथ फिल्म आनंद लें..’
अक्षय सिंह ने किया फिल्म का निर्देशन
बता दें कि इस फिल्म कोई बहुत पॉपुलर सितारे नहीं है. फिर भी ट्रेलर दर्शकों का दिल जीत रहा है. समाज में फैले भेदभाव के मुद्दे पर बनी इस फिल्म का निर्देशन अक्षय सिंह ने किया है जो निर्देशन के साथ फिल्म एक्टिंग करते भी दिखाई देंगे. इससे पहले भी वो कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं.
अक्षय सिंह की ये फिल्म 14 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें-