भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर सिंगर इंदु सोनाली का नया सॉन्ग लॉन्च हुआ है. इस सॉन्ग का नाम 'पिया गईले परदेस' है. इस सॉन्ग को उन्होंने काफी खूबसूरती के साथ गाया है. इस गाने के बोल स्वर्गीय भिखारी ठाकुर ने लिखे हैं. भिखारी ठाकुर को भोजपुरी का शेक्सपियर कहा जाता है. इस गाने के जरिए इंदु सोनाली ने एक महिला के दर्द को दिखाया, जिसका पति कमाने के लिए गांव छोड़कर शहर चला गया है.
'पिया गईले परदेस' भोजपुरी गाने का म्यूजिक राजन-अमरेश ने कंपोज किया है जबकि इसके कोरियाग्राफर और डायरेक्टर कुमार प्रीतम हैं. ये गाना 25 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर लॉन्च हुआ. इसे अब तक 1 लाख से ज्यादा यानी 156,686 बार देखा जा चुका है. इतने कम वक्त में इस गाने को इतने ज्यादा व्यूज मिलना दर्शाता है कि इसे कितना पसंद किया जा रहा है.
यहां देखिए इंदु सोनाली का ये नया गाना-
निरहुआ पर फिल्माया गया था ये गाना
दरअसल, इस गाने को रीक्रिएट किया गया है. इससे पहले साल 2017 में आई रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म 'बिदेसिया' में भी इंदु सोनाली ने इस सॉन्ग को गाया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. तब ये गाना भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव और छवि पांडे पर फिल्माया गया था. फिल्म 'बिदेसिया' दिवंगत भिखारी ठाकुर के उपन्यास 'बिदेसिया' पर आधारित थी. इसे काफी सराहा गया था.
यहां देखिए फिल्म बिदेसिया का ये गाना-
पिया मोरे गईले परदेस
फिल्म 'बिदेसिया' के सॉन्ग का नाम 'पिया मोरे गईले परदेस' था, जिसे इंदु सोनाली ने गाया था. इस गाने के बोल को प्यारे लाल यादव और संतोष ने थोड़ा मोडिफाई किया था. इसका म्यूजिक धनंजय मिश्रा दिया था. इस गाने के तरह फिल्म और सारे गाने सुपरहिट थे.
Bhojpuri Song: लॉन्च हुआ शशि श्रीवास्तव का रोमांटिक भोजपुरी गाना, यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल
KBC 12: बिहार की राजलक्ष्मी ने जीते 12 लाख 50 हजार रुपए, 25 लाख के इस सवाल पर छोड़ा गेम