मुंबई: हाल ही में नागरिकता कानून में संशोधन के बाद से ही देशभर में इसके खिलाफ प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. इनमें से कई जगहों पर प्रदर्शन इस कदर उग्र हो गये थे कि वे हिंसक घटनाओं में तब्दील हो गये.


इधर, नागरिकता कानून को सही ठहराने के लिए बीजेपी सरकार ने भी एडी-चोटी का जोर लगा दिया है और इसे लेकर तरह तरह के अभियान चलाने की कोशिशों में जुटी हुई है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र भी नागरिकता कानून में संशोधन के सकारात्मक पहलुओं को प्रचारित-प्रसारित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.


इस बीच, एबीपी न्यूज़ को जानकारी मिली है कि नागरिकता कानून में संशोधन के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने बॉलीवुड हस्तियों और केंद्रीय रेल और कार्मिक व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के बीच एक मीटिंग का आयोजन किया है. जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच इस मुलाकात की आधिकारिक शुरुआत मुम्बई के पांच सितारा होटल ग्रांड हयात में शाम 8.00 बजे के बाद होगी.


फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पीयूष गोयल और फिल्मी सितारों/फिल्मकारों के बीच होने जा रही इस मीटिंग में बॉलीवुड में किन-किन हस्तियों को आमंत्रित किया गया है और जिन को इस चर्चा में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा गया है, उनमें से कौन-कौन हस्तियां इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे.


बताया जा रहा है कि इस बैठक का मकसद फिल्मी हस्तियों को नागरिकता कानून में संशोधन के तमाम पहलुओं से अवगत कराना और इससे जुड़ी तमाम आशंकाओं को दूर करना है ताकि बाद में इन मशहूर फिल्मी हस्तियों की मदद से लोगों में नागरिकता कानून में संशोधन से जुड़े भ्रम के खिलाफ अभियान चलाया जा सके.


उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां ने सोशल मीडिया के माध्यम से नागरिकता कानून में संशोधन के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया था और मुम्बई में हुए प्रदर्शनों में भी हिस्सा लेकर अपनी नाराजगी जताई थी.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड