'7वीं क्लास में पढ़ता था तब महिला रिश्तेदार ने किया मेरा यौन शोषण', Piyush Mishra ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Piyush Mishra On Sexually Abused: पीयूश मिश्रा ने खुलासा किया है कि बचपन में दूर की महिला रिश्तेदार ने उनका यौन शोषण किया था.
Piyush Mishra On Sexually Abused: बॉलीवुड एक्टर पीयूश मिश्रा (Piyush Mishra) किसी पहचान के मोहताज ने नहीं हैं. वह जितने बेहतरीन एक्टर हैं उतने ही कमाल के म्यूजिशियन और सिंगर भी हैं. पीयूश मिश्रा ने हाल ही में ऐसा खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई दंग रहा गया है. एक्टर ने बताया कि जब वह सातवीं क्लास में थे, तो दूर की महिला रिश्तेदार ने उनका यौन शोषण किया था. उन्होंने इस घटना का जिक्र अपनी ऑटोबायोग्राफी 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूश मिश्रा' में किया है.
पीयूश मिश्रा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
पीयूश मिश्रा ने अपनी आत्मकथा में बताया कि उनके साथ यौन शोषण की घटना लगभग 50 साल पहले हुई थी. पीटीआई के साथ इंटरव्यू के दौरान पीयूश मिश्रा ने बताया कि इस घटना ने उनकी लाइफ को झकझोर कर रख दिया था. पीयूश मिश्रा ने कहा, 'सेक्स इतनी हेल्दी चीज है कि जब इससे आपका पहली बार सामना हो हो, तो ये अच्छा होना चाहिए, नहीं तो ये आपको जीवनभर के लिए डरा देता है और परेशान कर देता है.'
View this post on Instagram
इससे बाहर आने में लगा बहुत समय
उन्होंने आगे कहा, 'यौन शोषण की घटना ने मुझे बहुत कष्ट दिया है और इससे बाहर आने में मुझे काफी समय लग गया. मैंने अपनी किताब में सबकुछ सच लिखा है, लेकिन मैं कुछ लोगों की पहचान छुपाना चाहता था. उनमें से कुछ महिलाएं हैं और कुछ पुरुष, जो अब फिल्म इंस्डस्ट्री में बड़े नाम बन गए हैं. मैं किसी से बदला नहीं लेना चाहता था और न ही किसी को चोट पहुंचाना चाहता था'.
आत्मकथा में बताई अपनी पूरी जर्नी
पीयूश मिश्रा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूश मिश्रा' में अपनी पूरी जर्नी को संतप त्रिवेदी या फिर हेमलेट किरदार के जरिए बयां किया है. वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दिनों में इसी नाम से जाने जाते थे. पीयूश मिश्रा ने आत्मकथा में बताया कि उनके पिता चाहते थे कि वह मेडिकल साइंस में अपना करियर बनाएं, लेकिन उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़कर 20 साल की उम्र में एनएसडी में एडमिशन ले लिया.
इन फिल्मों से पीयूश मिश्रा ने बनाई पहचान
बताते चलें कि पीयूश मिश्रा (Piyush Mishra) ने विशाल भारद्वाज की फिल्म मकबूल (2004) में काम किया था. इसके बाद वह 'गुलाल' और फिर अनुराग कश्यप की मूवी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में नजर आए. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के दोनों पार्ट में पीयूश मिश्रा की एक्टिंग को आज भी याद किया जाता है. यही वो फिल्म है जिसने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को रातोरांत स्टार बना दिया.