50 की उम्र में मिला पहला बड़ा ब्रेक, शराब की लत में बर्बाद कर दिए 20 साल, इंडस्ट्री में 'नासिर अहमद' बनकर गए छा
Actor's Struggle Journey: बॉलीवुड में पहचान बना पाना आसान नहीं होता है. एक एक्टर को तो बड़ा ब्रेक मिलने में कई साल लग गए थे.
Actor's Struggle Journey: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कौन कब सक्सेसफुल हो जाए पता नहीं चलता है. हर साल हजारों लोग अपना सपना पूरा करने के लिए मुंबई आते हैं लेकिन कुछ ही अपने सपने साकार करने में सफल हो पाते हैं. उन्हें इंडस्ट्री में जगह मिलती है लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है कि काम मिलने के बाद भी वो सफल हो पाएं या नहीं. सालों तक लोग सक्सेसफुल बनने का इंतजार करते हैं. इस बीच वो कितनी चीजों से गुजरते हैं. ऐसे ही एक एक्टर हैं जिन्हें कई सालों तक स्ट्रगल करने के बाद लगभग 50 की उम्र में जाकर पहला बड़ा ब्रेक मिला और वो फेमस हुए. हालांकि उन्होंने अपनी जिंदगी के 20 साल शराब की लत में खराब कर दिए थे.
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उन्हें आप नासिर अहमद के नाम से ज्यादा पहचानते होंगे. जी हां हम बात कर रहे हैं गैंग्स ऑफ वासेपुर में नासिर अहमद का किरदार निभाने वाले पीयूष मिश्रा की. पीयूष मिश्रा अब दुनियाभर में छा गए हैं. उनके कॉन्सर्ट दुनियाभर में होते हैं. पीयूष मिश्रा इंडस्ट्री में करीब 4 दशक से हैं लेकिन उन्हें सफलता बीते 10-15 सालों से मिली है. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया.
शराब में बर्बाद कर दिए 20 साल
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में पीयूष मिश्रा ने इस बात को स्वीकारा की उनकी शराब की लत की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान बनाने में समय लगा. पीयूष मिश्रा ने कहा- 'उनके शराब की लत के फेज ने सबकुछ बर्बाद कर दिया. मैं शॉक्ड हूं कि मैं जिंदा कैसे हूं. उस दौरान मैंने दिल्ली में थिएटर में काम किया और दिल से, ब्लैक फ्राइडे, और गुलाल जैसी फिल्मों में छोटे रोल निभाए थे.
मैंने प्यार किया हुई थी ऑफर
पीयूष मिश्रा ने बताया कि उन्होंने 1989 में एक हिट फिल्म में काम करने का चांस मिस कर दिया था जिसने सलमान खान को स्टार बना दिया था. पीयूष मिश्रा ने बताया उन्होंने मैंने प्यार किया में काम करने से मना कर दिया था जिसके बाद वो रोल सलमान खान को ऑफर हुआ और उस फिल्म ने उन्हें एक बड़ा स्टार बना दिया.
50 की उम्र में मिली पहचान
साल 2011 के बाद पीयूष मिश्रा को बड़ी फिल्मों में काम मिलने लगा था. उन्होंने रॉकस्टार में काम किया था. 2012 में आई गैंग्स ऑफ वासेपुर ने पीयूष मिश्रा की जिंदगी बदल दी. इस फिल्म से वो स्टार बन गए थे. इस फिल्म में उन्होंने कुछ गाने गाए थे और इसे लिखने में मदद भी की थी. 50 की उम्र में पीयूष मिश्रा का करियर नई ऊचाइंयों पर गया.
ये भी पढ़ें: ‘हर वक्त 21 की नहीं लग सकती’, बॉडी शेमिंग पर इस टीवी एक्ट्रेस का छलका दर्द