कोरोना वायरस महामारी ने भारत समेत दुनियाभर में लोगों की दिनचर्या को बदल कर रख दिया है. लॉकडाउन की वजह लोगों के पास घर पर रुकने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है. इस खतरनाक वायरस को सावधानी बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके ही हराया जा सकता है.
लॉकडाउन के दौरान लोग एक ही जैसी डेली रुटीन से बोर हो गए हैं. लेकिन इस बोरियत को दूर करने के लिए इंटरनेट पर कई सारे गेम्स मौजूद हैं जो आपके लॉकडाउन को काफी ज्यादा एंटरटेनिंग बना सकते हैं. इस लॉकडाउन के दौरान आप अपने दोस्तों के साथ कई ऑनलाइन गेम्स खेल सकते हैं. यहां तक कि ये गेम्स आपके फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स तक खेल रहे हैं. आइए जानते हैं उन गेम्स के बारे में जो लॉकडाउन के दौरान ज्यादा पॉपुलर हुए हैं.
PUBG मोबाइल
ऐसा कोई गेम लवर नहीं होगा जिसे PUBG के बारे में पता नहीं होगा. ये दुनिया के सबसे ज्यादा खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम्स में से एक है. PUBG मोबाइल, Android और iOS प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है. यह फ्री-टू-प्ले गेम है.
रैपर बादशाह ने भी PUBG डाउनलोड किया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि मैंने भी पबजी डाउनलोड कर लिया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा," ना ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे.
Call of Duty: मोबाइल
‘कॉल ऑफ ड्यूटी’, एक्टिविज़न द्वारा बनाया गया ये वीडियो गेम हाल के दिनों में काफी पॉपुलर हो गया है. ये गेम प्लेयर्स को चुनने के लिए कई तरीके प्रदान करता है. प्लेयर्स को इन-गेम चैट सुविधा का उपयोग करके अपने टीम के साथियों के साथ चैट करने का भी ऑप्शन दिया गया है. PUBG की तरह कॉल ऑफ ड्यूटी (CoD) मोबाइल भी फ्री-टू-प्ले है और यह एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ कॉल ऑफ ड्यूटी के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने बागी 3 के प्रमोशन के दौरान खेलने के लिए अपने फैंस को इन्वाइट भी किया था.
Ludo King
गर्मियों की छुट्टियों को याद करें जब हम अपने दोस्तों के साथ लूडो खेलते थे. वे बहुत ही सुनहरे दिन थे. ये पॉपुलर गेम अब परिवार के सदस्यों के साथ ऑनलाइन खेला जा सकता है. लूडो किंग पीसी, एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. आप अपने फेसबुक दोस्तों के साथ गेम भी खेल सकते हैं और जीतते समय उनके साथ चैट कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इस खेल में सांप और सीढ़ी भी है, जिसे आप खेलकर अपने बचपन की यादों को ताजा कर सकते हैं.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी लॉकडाउन के बीच इस गेम को खेल रहे हैं. अनुष्का ने इस गेम को लेकर एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इनके अलावा एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी इस गेम को डाउनलोड करने की जानकारी दी थी.
FIFA Soccer
इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स से फीफा गेम का मोबाइल वर्जन फुटबॉल पर आधारित सबसे पसंदीदा मल्टीप्लेयर ऑनलाइन गेम में से एक है. इसमें एक प्लेयर टीम बना सकता है और 11, 11 प्लयेर्स इसमें भाग ले सकते हैं. आप एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफार्मों पर सच में फुटबॉल खेलने का एक्सपीरियंस कर सकते हैं. गेम एक्सबॉक्स वन, पीसी और पीएस 4 पर भी उपलब्ध है.
Carrom Pool
हमने अपने बचपन का एक बड़ा समय अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ कैरम खेलने में बिताया है. अगर आप 90 के दशक के बच्चे हैं तो आप गेम खेलना पसंद करेंगे. एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ अब हमारे पास कैरम का डिजिटल वर्जन मौजूद है. फ्री-टू-प्ले कैरम पूल एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है.