Amaal Mallik Cut Ties With Parents: प्लेबैक सिंगर अमाल मलिक ने अपनी फैमिली संग रिश्ते तोड़ दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट शेयर की है. अमाल मलिक ने सालों से झेले चैलेंजेस के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अब उनके परिवार के साथ उनका इंटरेक्शन पूरी तरह से प्रोफेशनल रहेगा.
अमाल मलिक ने शेयर की पोस्ट
अमाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, 'मैं उस प्वॉइंट पर पहुंच गया हूं जहां मैं अब उस दर्द को लेकर चुप नहीं रह सकता जो मैंने झेला है. सालों से मुझे ये महसूस करवाया गया कि मैं कमतर हूं. भले ही मैंने अपनों के लिए सुरक्षित जिंदगी बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा हूं. मैंने अपना हर सपना तोड़ दिया है और पाया कि मैंने लोग मेरे बारे में निगेटिव बातें कर रहे हैं और मैं ये सवाल कर रहा हूं मैंने अब तक क्या किया है. मैंने पिछले दशक में 126 धुनों में से हर एक को बनाने में अपना खून, पसीना और आंसू बहाए हैं. मैंने XYZ के भतीजे या बेटे कहलाने की कहानी को बदल दिया है.'
आगे उन्होंने लिखा, 'लेकिन आज मैं उस प्वॉइंट पर खड़ा हूं जहां मेरा सुकबन छीन लि गया है, इमोशनल रूप से और शायद आर्थिक रूप से भी मैं थक गया हूं. लेकिन ये मेरी चिंताओं में सबसे कम है. मेरे लिए जो मायने रखता है वो है कि इन सब चीजों की वजह से मैं क्लिनिकली डिप्रेस हूं.
हां, मैं अपने कामों के लिए केवल खुद को ही दोषी ठहरा सकता हूं, लेकिन मेरे करीबियों के कामों ने मेरी आत्मा के टुकड़े चुराए, कई बार मेरी वैल्यू को कम किया है. आज मैं भरे दिल के साथ ये अनाउंस कर रहा हूं मैं अपने पर्सनल रिलेशनशिप से दूर जा रहा हूं. अब मेरे परिवार के साथ मेरा इंटरेक्शन सिर्फ प्रोफेशनली होगा. ये गुस्से में लिया या निर्णय नहीं है. बल्कि मेरी जिंदगी को ठीक करने के लिए जरुरत है. मैं नहीं चाहता कि मेरा पास्ट मेरे फ्यूचर को खत्म कर दे. मैं ईमानदारी और मजबूती के साथ अपनी जिंदगी को री-बिल्ड करना चाहता हूं.'
बता दें कि अमाल मलिक ने 2014 में फिल्म जय हो से डेब्यू किया था. उन्होंने फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के गानों से पहचान मिली.