नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट में शनिवार को याचिका दायर कर केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को निर्देश देने की मांग की गई कि अपकमिंग फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर पर रोक लगाई जाए. याचिका में आरोप लगाया गया है कि इसमें संवैधानिक पद का अपमान किया गया है. याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है और फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी.
पूजा महाजन की तरफ से दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि सिनेमैटोग्राफ एक्ट के प्रावधानों का दुरुपयोग किया जा रहा है और फिल्म निर्माता ने ट्रेलर जारी कर दिया है, जो प्रधानमंत्री पद की छवि को नुकसान पहुंचाता है. याचिका में उन्होंने ये भी कहा कि इससे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनामी हो रही है.
वकील ए. मैत्री के जरिये दायर याचिका में दावा किया गया है कि ट्रेलर जारी होने के कारण ‘‘प्रधानमंत्री पद की सार्वजनिक स्तर पर दिन-ब-दिन बदनामी हो रही है.’’
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है. फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है. फिल्म में अक्षय खन्ना मीडिया सलाहकार संजय बारू के किरदार में नज़र आ रहे हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...