एक्सप्लोरर
Advertisement
पीएम मोदी ने मशहूर एक्ट्रेस रीमा लागू के निधन पर दुख जताया और देखिए क्या कहा...
नई दिल्ली: बॉलीवुड और टीवी की जानी मानी अभिनेत्री रीमा लागू के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. बीती रात रीमा लागू का हार्ट अटैक से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. इस खबर को सुनते ही बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक हर कोई दुखी है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके इस पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
पढ़ें- रीमा लागू ने निधन से सदमे में बॉलीवुड, देखिए अक्षय कुमार, ऋषि कपूर सहित तमाम सितारों ने क्या कहा हैरीमा लागू ने निधन की खबर सुनकर पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'रीमा लागू बहुमुखी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने फिल्म और टीवी की दुनिया में एक बड़ा प्रभाव छोड़ा है. उनके निधन की खबर दुखद है. मैं उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ.'
प्रधानमंत्री के अलावा केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्री वेंकैया नायडू ने भी अपना दुख प्रकट किया है. उन्होंने रीमा लागू की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा है, 'स्टेज और स्क्रीन दोनों पर रीमा लागू को बहुत याद किया जाएगा.'Reema Lagoo was a versatile actor who left a big impact in the film & TV world. Her demise is saddening. My deepest condolences: PM
— PMO India (@PMOIndia) May 18, 2017
Saddened at the sudden demise of veteran actress #ReemaLagoo Lagoo. Both stage and screen will miss her presence. pic.twitter.com/bODh4lwPvz — M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) May 18, 2017
आपको बता दें कि रीमा को छोटे और बड़े पर्दे पर आधुनिक एवं समझदार मां की उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है. रीमा ने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘आशिकी’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘कल हो ना हो’, ‘वास्तव’, ‘साजन’, ‘रंगीला’ और ‘क्या कहना’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
रीमा का पति विवेक लागू से तलाक हो गया था और उनकी एक बेटी मृणमयी लागू (35) है जो फिल्म एवं थिएटर कलाकार है.
उन्होंने छोटे पर्दे पर ‘खानदान’, ‘श्रीमान, श्रीमती’, ‘तू तू, मैं मैं’, ‘दो और दो पांच’ धारावाहिकों में काम किया है. वह फिलहाल, स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे महेश भट्ट के धारावाहिक ‘नामकरण’ में काम कर रही थीं.
यह भी पढ़ें- फिल्मों में सलमान-SRK जैसे स्टार्स की मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रीमा लागू का निधन
रीमा ने मराठी फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने ‘घर तिघांचे हावे’, ‘चल आताप लवकार’, ‘झाले मोकले आकाश’, ‘तो एक क्षण’, ‘पुरूष बुलंद’ और ‘विथो रखूमई’ शामिल हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
जनरल नॉलेज
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion