PM Narendra Modi B'Day: पीएम मोदी के 72वें जन्मदिन पर अक्षय कुमार-कंगना रनौत सहित बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई
PM Narendra Modi Birthday: अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अजय देवगन समेत तमाम बॉलीवुड सितारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर उन्हें बदाई दी है.
Bollywood Celebs Wished To PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन पर राजनीति से लेकर आम जनता और बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी को बर्थडे पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. इनमें अनुमप खेर, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, परेश रावल से लेकर तमाम सेलेब्स शामिल हैं.
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, 'ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करें. लंबे जिंए और मजबूत रहें.'
Praying to god to grant you a very long and a healthy life . Live long and Strong . @narendramodi
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 17, 2022
वहीं अनुमप खेर ने ट्वीट कर प्रधाममंत्री के लिए लिखा है, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. आज आपसे मिलकर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ. आप देशवासियों के लिए दिन रात जो मेहनत कर रहें है, वो प्रेरणात्मक है. जिस श्रद्धा के साथ आपने मेरी मां द्वारा आपकी रक्षा के लिए भेजी रुद्राक्ष की माला स्वीकार की वो हम हमेशा याद रखेंगे. जय हो. जय हिंद.'
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, 'आपकी दृष्टि, आपकी गर्मजोशी, और काम करने की आपकी क्षमता. ये चीजें मुझे बहुत प्रेरणा देती हैं. जन्मदिन की शुभकामनाएं नरेंद्र मोजी दी जी. आपके स्वास्थ्य, खुशी और आने वाले साल के गौरवशाली होने की कामना करता हूं.'
Your vision, your warmth, and your capacity to work…just some of the many things that I find deeply inspiring. Happy Birthday @narendramodi ji. Wish you health, happiness and a glorious year ahead. 🙏🏻 pic.twitter.com/0Ic7JmoZ3K
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 17, 2022
भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा है, 'भारत माता के सच्चे सपूत ,नए भारत के निर्माता ,विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, भारत के यशस्वी प्रधान सेवक पूज्यनिय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं.'
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा नेता किरण खेर ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. अपनी पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमारे माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी को ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर आपको अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए महान ऊर्जा प्रदान करें. हमें आप पर बहुत गर्व है सर. जय हिंद.'
View this post on Instagram
अजय देवगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, 'माननीय नरेंद्र मोदी जी आपका नेतृत्व मुझे प्रेरित करता है, आपके अच्छे स्वास्थ्य और आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं सर.'
जन्मदिन की शुभकामनाये honorable Prime Minister @narendramodi
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 17, 2022
Your leadership inspires 🇮🇳 and me. Wishing you good health and a great year ahead Sir 🙏@PMOIndia pic.twitter.com/8GTAUEy3XT
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी को बधाई, नरेंद्र मोदी जी जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें सर.'
Wishing our Hon Prime Minister Shri @narendramodi ji a very happy birthday. May god bless you with great health and long life Sir. #HappyBirthdayModiji pic.twitter.com/xP8Z3ecNYD
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 17, 2022
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें:
Karan Johar की 'कुछ कुछ होता है' में Shah Rukh Khan के काम करने से नाराज थी गौरी की मम्मी, ये थी वजह