Article 370: बॉलीवुड एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस की इस फिल्म को लेकर सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी हस्तियां भी बात कर रही हैं. वहीं, अब इस फिल्म का जिक्र देश के प्रधान यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया है. 


जी हां, दरअसल, इस समय पीएम मोदी जम्मू में हैं. यहां पर पीएम मोदी अपने चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने चुनावी भाषण में यामी गौतम की इस अपकमिंग फिल्म का जिक्र किया है. इस दौरान उन्होंने फिल्म पर बात करते हुए कई जरूरी और अहम बातें बताई हैं. 


पीएम मोदी ने किया यामी गौतम की फिल्म का जिक्र
इस दौरान पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अपने आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले पर बात की और इसकी तारीफ भी की. वहीं, इस बीच पीएम मोदी ने फिल्म को जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि- अब 370 को लेकर फिल्म आने वाली है. मुझे पता है नहीं है कि फिल्म कैसी है. अभी कल ही टीवी पर मैंने फिल्म के बारे में देखा. अब दुनियाभर में आपकी जय जयकार होने वाली है. अच्छा है कि लोगों को सही जानकारी मिलेगी.





मेकर्स ने फिल्म पर दी ये बड़ी छूट 


फिल्म को लेकर मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान भी किया है.  ऐसे में मेकर्स ने फैसला लिया है कि इस फिल्म का टिकट प्राइज काफी घटा दिया है. फिल्म को देखने के लिए सिर्फ 99 रुपये खर्च करने पड़ेगे. मेकर्स ने टिकट का प्राइम कम करके ट्रंप कार्ड खेला. ऐसे में कम प्राइज में इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकेंगे. 





कब रिलीज होगी यामी गौतम की फिल्म 
बता दें कि, यामी गौतम की ये फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल ही में इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर भी रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में यामी का जो किरदार और लुक है उसकी भी जमकर तारीफ हो रही है. इसके अलावा फिल्म में यामी के साथ रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भी नजर आएंगे. इस फिल्म में अरुण गोविल प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को यामी गौतम के पति और डायरेक्टर आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Rituraj Singh Death: ऋतुराज के निधन पर ऑनस्क्रीन भाई ने जताया दुख, बोले- 'अनुपमा की पूरी टीम सदमे में है'