बायकॉट बॉलीवुड के ट्रेंड के बीच PM मोदी की नेताओं को नसीहत, CM योगी से इस एक्टर ने की थी अपील
Bollywood Boycott Trend: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर हो रहे विवाद के बीच पीएम मोदी ने नेताओं को नसीहत दी है. उन्होंने नेताओं को फिल्मों पर गैरजरूरी कमेंट्स करने से बचने के लिए कहा है.
![बायकॉट बॉलीवुड के ट्रेंड के बीच PM मोदी की नेताओं को नसीहत, CM योगी से इस एक्टर ने की थी अपील PM Modi advice to leaders Amidst the trend of Boycott Bollywood Suniel Shetty also appealed to UP CM Yogi Adityanath बायकॉट बॉलीवुड के ट्रेंड के बीच PM मोदी की नेताओं को नसीहत, CM योगी से इस एक्टर ने की थी अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/18/48bb263104cd91757905a782cd6d6ba91674021801975209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi On Bollywood Boycott Trend: बॉलीवुड की फिल्मों को काफी समय से बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ रहा है. इस ट्रेंड की वजह से कई बड़े बजट की फिल्मों को खामियाजा भुगतना पड़ा है और वे अच्छी स्टारकास्ट और कंटेंट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं. फिलहाल, अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर भी काफी विवाद हुआ है. ऐसे में पीएम मोदी ने बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड पर चिंता जाहिर करते हुए नेताओं को नसीहत दी है.
पीएम मोदी ने फिल्मों को लेकर नेताओं को क्या दी नसीहत?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं और वर्कर्स से फिल्मों के बारे में 'गैरजरूरी' कमेंट करने से परहेज करने को कहा है. पीएम ने दिल्ली में मंगलवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लास्ट दिन संबोधित करते हुए कहा, “कुछ लोग किसी फिल्म पर बयान देते हैं फिर वह पूरे दिन टीवी और मीडिया की सुर्खिया बनता है. ऐसे अनावश्यक बयानों से बचना चाहिए.”
कई नेताओं ने शाहरुख की ‘पठान’ का किया था विरोध
प्रधानमंत्री मोदी का ये बयान बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के खिलाफ हालिया विरोध के बीच आया है. दरअसल, बीजेपी के राम कदम और नरोत्तम मिश्रा जैसे कई नेताओं ने ‘पठान’ के "बेशर्म रंग" गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर मेकर्स की आलोचना की थी. ये सॉन्ग दीपिका की भगवा रंग की बिकनी के अलावा कुछ सीन के लिए सुर्खियों में रहा, जिसे कई राजनेताओं और ट्रोल्स ने 'वल्गर' बताया था.
सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से की थी ये अपील
वहीं इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में मुंबई में फिल्म फैटरनिटी के साथ मीटिंग की थी. इस दौरान एक्टर सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से देश में बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड की समस्या को हाईलाइट करते हुए अपील की थी, "प्लीज #Boycottबॉलीवुड को रोकें. आप इसे रोक सकते हैं. ट्विटर पर ट्रेंड बंद हो सकते हैं. मैं यूपी के लोगों के बारे में बनी धारणा से दुखी हूं. हम केवल अपराध या ड्रग्स के बारे में नहीं हैं, बल्कि यह हम हैं जो दुनिया में संगीत और कल से भारत को गौरवान्वित करते हैं. अगर आप प्रधानमंत्री से इस बारे में बात करेंगे तो यह मददगार होगा." वहीं अब पीएम मोदी का फिल्मों को लेकर आए बयान आने के बाद बॉलीवुड ने राहत की सांस ली है. बॉलीवुड फैटरनिटी को उम्मीद है कि पीएम की सलाह पर अमल करते हुए बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर अंकुश लगेगा.
ये भी पढ़ें:-क्या 6 फरवरी को शादी कर रही हैं Kiara Advani ? पैपराजी से वेडिंग डेट सुनकर एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)