First Look: पीएम मोदी की बोयपिक के लिए उनकी पत्नी और मां के किरदार हुए फाइनल, यहां देखिए
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक के सभी काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के किरदारों का चयन लगभग पूरा हो गया है. लेटेस्ट जानकारी के अनुसार सामने आ गया है कि इस बायोपिक में पीएम की मां और पत्नी का किरदार कौन सी अभिनेत्रियां निभाने वाली हैं.
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक के सभी काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के किरदारों का चयन लगभग पूरा हो गया है. लेटेस्ट जानकारी के अनुसार सामने आ गया है कि इस बायोपिक में पीएम की मां और पत्नी का किरदार कौन सी अभिनेत्रियां निभाने वाली हैं.
पीएम मोदी की बायोपिक में अभिनेत्री जरीना वहाब उनकी मां हीराबेन का रोल निभाएंगे जबकि उनकी पत्नी जशोदाबेन का रोल निभाएंगी अभिनेत्री बरखा बिष्ट सेनगुप्ता. ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है और अब इन दोनों अभिनेत्रियों का लुक भी रिलीज हो गया है.
IT'S OFFICIAL... Zarina Wahab to portray PM Narendra Modi’s mother and Barkha Bisht Sengupta to enact the part of his wife in the biopic #PMNarendraModi... Stars Vivek Anand Oberoi... Directed by Omung Kumar... Produced by Suresh Oberoi and Sandip Ssingh... Official look: pic.twitter.com/KdbBLN7ujI
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 16, 2019
इससे पहले साफ हो गया है कि फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी के किरदार में दिखाई देने वाले हैं. वहीं उनके सबसे करीबी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का रोल निभाएंगे जाने माने अभिनेता मनोज जोशी.
Well-known theatre and film actor Manoj Joshi to portray #AmitShah in #PMNarendraModi... Vivek Anand Oberoi essays the title role... Omung Kumar B directs the biopic... Produced by Suresh Oberoi and Sandip Ssingh... Here's the first look: pic.twitter.com/9M3n78q4XG
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 13, 2019
ओमंग कुमार इससे पहले सरबजीत और मैरी कॉम की बायोपिक भी बना चुके हैं. यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चलीं और फैंस की उम्मीदों पर भी खरी उतरीं. वही पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मीनिस्टर' के बाद सभी को पीएम मोदी ती बायोपिक का भी काफी बेसब्री से इंतजार था.
Vivek Anand Oberoi [Vivek Oberoi] to star in Narendra Modi biopic, titled #PMNarendraModi... The first look poster was launched in 23 languages by Maharashtra CM Devendra Fadnavis... Directed by Omung Kumar... Produced by Suresh Oberoi and Sandip Ssingh. pic.twitter.com/K0HdjhFVtj
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 7, 2019
ऐसे में फिल्म मेकर ओमंग कुमार अब वह पीएम मोदी की बायोपिक पर हाथ आजमा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी. फिल्म का पोस्टर 7 जनवरी को 23 भाषाओं में जारी किया जा चुका है.