बेंगलूरूः मशहूर लेखक, अभिनेता और रंगकर्मी गिरीश कर्नाड के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. अपने ट्विटर संदेश के जरिए गिरीश कर्नाड को याद करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि उन्हें सभी माध्यमों में बहुमुखी अभिनय के लिए याद किया जाएगा.


पीएम मोदी ने कहा, ''गिरीश कर्नाड को सभी माध्यमों में बहुमुखी अभिनय के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने भावुक मुद्दों पर भी अपनी बात खुलकर रखी. उनके निधन की खबरों से मैं दुखी हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.''





गिरीश कर्नाड के निधन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें याद किया. इन दोनों मुख्यमंत्रियों के अलावा गिरीश कर्नाड के निधन पर कर्नाटक मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी ट्वीट किया गया.





ट्वीट कर मुख्यमंत्री फडणवी ने कहा, ''प्रख्यात अभिनेता, लेखक और ज्ञानपीठ अवार्डी गिरीश कर्नाड के निधन के साथ, हमने भारतीय सिनेमा, विशेष रूप से थिएटर के एक महान व्यक्तित्व को खो दिया है. वह मराठी रंगमंच से भी जुड़े थे. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.''





राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ''दिग्गज अभिनेता और थिएटर कलाकार श्री गिरीश कर्नाड का निधन एक बहुत ही दुखद समाचार है. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.''


जानें कौन थे गिरीश कर्नाड, इन फिल्मों के कारण इन्हें मिली थी ख्याति


मशहूर अभिनेता, लेखक और रंगकर्मी गिरीश कर्नाड का 81 साल की उम्र में बेंगलुरु में निधन