PM मोदी ने की अक्षय की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की तारीफ, जानें ट्वीट कर क्या कहा?
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के आने वाली फिल्म'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस फिल्म की तारीफ की है. अक्षय कुमार ने पीएम मोदी को टैग करके अपनी फिल्म के ट्रेलर को ट्वीट किया था.
VIDEO: रिलीज हुआ अक्षय की 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' का ट्रेलर, क्या आपने देखा?
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘’स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाने में यह एक अच्छी कोशिश है. स्वच्छ भारत के लिए 125 करोड़ भारतीयों को काम जारी रखना होगा.'
कहा जा रहा है कि फिल्म स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है. फिल्म शौचालय को घर-घर पहुंचाने के संदेश पर बनी है. फिल्म में यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि आखिर क्यों घर में शौचालय की जरूरत सबसे ज्यादा है. जॉन ने 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' के लिए अक्षय को कहा- Best of Luck हाल ही में अक्षय कुमार पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे और उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर पीएम से बात भी की थी. पीएम मोदी के साथ अक्षय ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा था, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ के बारे बताने का मौका मिला. उनकी मुस्कान ने मेरा दिन बना दिया.”Good effort to further the message of cleanliness. 125 crore Indians have to continue working together to create a Swachh Bharat. https://t.co/C0XKPpguW7
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2017
Met PM @narendramodi and got the opportunity to tell him about my upcoming 'Toilet-Ek Prem Katha.' His smile at just the title made my day! pic.twitter.com/qbvYrlbM2Y — Akshay Kumar (@akshaykumar) May 9, 2017
प्रधानमंत्री ने अक्षय के जवाब में कहा था, ‘‘मिलकर खुशी हुई. मेरी शुभकामनाएं.’’ इसके बाद अक्षय ने लिखा, ‘‘ बहुत बहुत धन्यवाद, सर. वास्तव में यह काफी अच्छा रहा.’’
Happy to have met. My best wishes. https://t.co/BViBAnEdq9
— Narendra Modi (@narendramodi) May 9, 2017
इस फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर ने मुख्य किरदार निभाया है. अक्षय, भूमि के अलावा फिल्म में दिवेंदु शर्मा, सुधीर पांडे, शोभा खोटे और अनुपम खेर महत्वपुर्ण भूमिका में हैं. फिल्म के निर्देशक नारायण सिंह हैं. वहीं, नीरज पांडेय और अक्षय कुमार इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म 11 अगस्त 2017 को रिलीज होगी.