PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की सत्ता संभालने वाले हैं. आज यानि 9 जून को वो तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके लिए दिल्ली में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राजनीति जगत के अलावा बॉलीवुड के भी कई सितारे शाहरुख खान, अक्षय कुमार, कंगना रनौत से लेकर अनुपम खेर, रजनीकांत और अनिल कपूर तक शामिल हुए. इनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.


पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मिले शाहरुख-अक्षय


इसी में से एक तस्वीरें में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इंडस्ट्री के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर ANI ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में शाहरुख खान जहां ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं. वहीं अक्षय कुमार ने लाइट पिंक कलर की शर्ट कैरी की है. दोनों की ये तस्वीर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि अब ये तेजी से वायरल भी होने लगी है.



विक्रांत मैसी और राजकुमार हिरानी भी हुए शामिल


दरअसल पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की हर अपडेट एएनआई अपने एक्स अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर कर रहा है. इसी में शाहरुख खान और अक्षय की ये तस्वीर सामने आई हैं. वहीं इस एक्टर विक्रांत मैसी भी फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के साथ इस समारोह में शामिल हुए है.




वर्कफ्रंट की बात करें शाहरुख खान को आखिरी बार फिल्म 'डंकी' में देखा गया था. जिसमें तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी अहम किरदार में थे. वहीं अक्षय कुमार हालिया रिलीज फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आए. इस फिल्म में वो पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन करते हुए दिखाई दिए. 


ये भी पढ़ें -


Sonam Kapoor Birthday: सोनम के बर्थडे पर करीना-अर्जुन ने यूं लुटाया प्यार, पिता अनिल कपूर ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें